इन्दौर-दिनांक
08 जनवरी 2017- आज
दिनांक 08 जनवरी 2016 को
यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह 2017 के
शुभारंभ के पूर्व आमजनता में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से लोक परिवहन
वाहनों पर यातायात नियमों के बैनर लगाकर श्री पंकज श्रीवास्तव, अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक यातायात जिला इन्दौर द्वारा आगाज किया गया ।
इसके साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि इन्दौर यातायात
पुलिस द्वारा दिनांक 09 जनवरी 2017 से
15 जनवरी 2017 तक
आयोजित होने वाले यातायात सप्ताह में जागरूकता एवं वाहन चालकों की सुरक्षा को
ध्यान में रखते हुये कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। आम जनता की अधिक से अधिक
भागीदारी हो इस उद्देश्य से कल दिनांक 09 जनवरी
2017 को जागरूकता रैली रीगल चौराहे से आयोजित की
जायेगी। रैली को उप पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर
शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र, द्वारा प्रातः 9.30
बजे हरी झण्डी दिखाकर इस सप्ताह का शुभारंभ किया जायेगा ।
इस दौरान प्रतिदिन लोक परिवहन चालकों के नैत्र
प्रशिक्षण निशुल्क
करवाया जा रहा है । कृपया उक्त सुविधा का
अधिकतम लाभ प्राप्त करें। आम जनता से अपील की जाती है कि कृपया यातायात जागरूकता
अभियान में अधिक से अधिक रूप से सहभागी बनकर, इन्दौर
को यातायात हेतु सुरक्षित एवं दुर्घटना मुक्त शहर बनाने का प्रयास करें।
No comments:
Post a Comment