Monday, June 24, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 35 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 24 जून 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 23 जून 2019 के सुबह से आज दिनांक 24 जून 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 35 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 जून 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती (स्थायी), 06 गिरफ्तारी एवं 56 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिसद्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 जून 2019 को 01 गैर जमानती (स्थायी), 06 गिरफ्तारी एवं 56 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 23 जून 2019 को 13.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पलासिया क्षेत्र से अवैध शराब ले जाते हुए मिलें, 250 बडी ग्वालटोली निवासी संजू पिता बाबूराव मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 जून 2019 को 11.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर म न 318 के सामनें चमार मोहल्ला खजराना इन्दौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिलें, 318 चमार मोहल्ला इंदौर निवासी देवकरण पिता अम्बाराम सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 23 जून 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थानाक्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब ले जाते हुए मिलें, मनोज पिता चदंन सिंह और रानु पिता दिनेश पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 जून 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार सब्जी मंडी के पास और कुलकर्णी भट्‌टा का नाका इन्दौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिलें, 810 पंचम की फेल इंदौर निवासी दीपक पिता रमेश गरवा और 472 कुलकर्णी का भट्‌टा निवासी राजेश उर्फ राजु पिता सुरजमल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 47 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 जून 2019 को 22.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेशम केंद्र के पास एम आर रोड भागीरथपुरा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिलें, 93 भगतसिंह नगर बाणगंगा इंदौर निवासी अशोक मेवाडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 23 जून 2019 को 12.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राधा गोविंद का बगीचा रेल्वे पटरी केपास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिलें, राधा गोविंद का बगीचा इंदौर निवासी कमलेश पिता मुन्नालाल कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1440 रूपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 23 जून 2019 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आई सेक्टर इंद्रा चौक से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 252 संजय गांधीनगर इंदौर निवासी साहिल पित बिरजु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 जून 2019 को 0.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाहरशाह वाली दरगाह क्राउन खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, निहालपुरा बाकल कानूनगो सराफा इंदौर निवासी इमरान पिता अहमद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 जून 2019 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर भोलेनाथ मंदिर के पास लाबरिया भेरू से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, लाबरिया भेरू इंदौर निवासी सुमित पिता चीकू कंजर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 23 जून 2019 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कुल के पास पंचायत गांधीनगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, पंचायत क्षेत्र गांधीनगर इंदौर निवासी हेमंत पिता नरेंद्र स्वामि को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 23 जून 2019 को 11.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टेंड के पास गेंदर ट्रेवल्स के पासे से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, बिचौली मर्दाना निवासी शेखर पिता मुकेश मालविय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है। 

No comments:

Post a Comment