·
आरोपी हथियारों से लैस होकर, बना रहे थे पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की
योजना।
·
पूछताछ पर निकले शातिर वाहन चोर, जिनके कब्जे से चोरी के 11 दोपहिया वाहन बरामद।
इन्दौर-दिनांक 24 जून 2019-शहर मे सम्पत्ती सम्बंधी अपराधो व वाहन चोरी की
वारदातों की रोक धाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूची वर्धन मिश्र
द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य
में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मो. यूसुफ कुरैशी
एवं अतरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 डां प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा
डकैती की योजना बनाते हुए हथियारबंद 4 शातिर वाहर चोर बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है, जिनके कब्जे से चोरी के 11 दोपहिया वाहन भी बरामद किये गये है।
क्षेत्र
में अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी के मार्गदर्शन मे, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा अपने सूचना
तंत्र मजबूत कर, कड़ी
निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान कल दिनाक 23/06/19की रात्री मुखवीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की
सुपर कारीडोर ब्रीज के नीचे बैठ कर कुछ बदमाश डकैती की योजना बना रहे है। मुखबिर
सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बेटमा पेट्रोल पंम्प बारोली मे
डकैती डालने की तैयारी कर रहे निम्न चार बदमाशों को पकड़ा गया जिनका नाम व अपारधिक
रिकार्ड निम्नानुसार है-
1.अजय पिता देवीप्रसाद चौरसिया उम्र 42 साल नि.472
व्यकटेश विहार कालोनी इन्दौर के अपराधिक रिकार्ड थाना एरोड्रम 157/2018 धारा 379
भादवि,240/18धारा
379 भादवि,261/18धारा 379 भादवि,475/18 धारा 379 भादवि, 760/18 धारा 379 भादवि, 783/18 धारा 379 भादवि।
2.नरसिह पिता घुमा जी बनंजारा उम्र 42 साल नि.मच्छी बजार उदय नगर देवास
3.सत्यनारायण पिता गोपीलाल साहू उम्र 28 साल नि. ग्राम लहोरा जिला सागर थाना नरयावली हाल मुकाम बाणेशवर कुड
के सामने पवन यादव के मकान मे इन्दौर
4.आकाश पिता हेमसिह सोलकी उम्र 22 साल नि.451/3
भवानी नगर माता मंदिर के सामने इन्दौरअपराधिक रिकार्ड थाना बाणगंगा 1369/18 धारा 380 भादवि
इनका पांचवा
साथी बदमाश राहुल पिता रामलाल सोंलकी नि.भवानी नगर इन्दौर मोके मे अधेरे का लाभ
लेकर भागगया, जिसकी
तलाश की जा रही है। उक्त पाँचो बदमाशों के विरूद्द अप.क्र. 810/19 धारा 399,402 भादवि 25 आर्म्स एक्ट कायम किया गया तथा उक्त
बदमाशों के कब्जे से तीन लोहे का तेजधारदार चाकू ,एक तलवार जप्त की गयी है। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करने पर ये
शातिर वाहन चोर निकले, इन
बदमाशो से 11
चोरी की गाडिया बरामद की गयी है जो निम्न है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री इंद्रमणि पटेल , उनि ओमकार सिह , सउनि सुरेश सिह सेगर , प्र. आर 2750 रणवीर सिंह , प्र आऱ 235 राकेश , आर 3500 हीरामणी
, आर.3714 मालाराम , आर.1691 राजीव, आर 3313 प्रदीप
शर्मा, आर. 3567 अमित त्रिपाठी व टीम की सराहनीय भूमिका
रही।
No comments:
Post a Comment