इन्दौर- दिनांक २८ जुलाई २०१०- पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक २७ जुलाई २०१० को १५.२५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत सरकारी बोरिंग के सामने इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही असरफी नगर इन्दौर निवासी मुस्तफा पिता सुभराती को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से तीन हजार रूपये कीमत की ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २७ जुलाई २०१० को १०.५० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत रामबाग इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही २४२ बक्षीबाग कॉलोनी इन्दौर निवासी सूरज पिता गणेश गौड (२७)+ को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से चार हजार ८० रूपये कीमत की ४२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा कल दिनांक २७ जुलाई २०१० को २१.५५ बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत पंचायत क्षेत्र गांधी नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही पंचायत क्षेत्र गांधीनगर इन्दौर निवासी अरूण पिता योगेश राजोरे (२३) गौड़ को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४ हजार रूपये कीमत की ४०० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस चंदननगर द्वारा कल दिनांक २७ जुलाई २०१० को १६.०० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत गुप्ता किराना दुकान के सामने रामानंदनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही रामानंदनगर निवासी इतेन्द्र पिता मोहनलाल को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १३ हजार ४४६ रूपये कीमत की ३३६ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २७ जुलाई २०१० को ११.३५ बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत वायपास रोड हरियाणा ढाबे के सामने राजेन्द्रनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही १० ई राजेन्द्रनगर निवासी मोहन पिता सुखदेव प्रसाद को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार २५० रूपये कीमत की १५ बाटल बीयर बरामद की गई।पुलिस सावेंर द्वारा कल दिनांक २७ जुलाई २०१० को १८.०० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत ग्राम गुलावट सावेंर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले शिवनारायण पिता रामचंद्र को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १७ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment