इन्दौर -दिनांक २७ जुलाई २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम/ग्रामीण श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया पुलिस थाना देपालपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मूरखेड़ा के पास देपालपुर रोड पर दिनांक ३ जुलाई २०१० को बस क्रं. एम.पी. १३ जे.एच. २२९० को रोककर दो बदमासों ने बस में सफर कर रहे मन्सूर पिता इसहार मुसलमान (३५) निवासी गांधी नगर इंदौर के गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी, घटना की रिपोर्ट पर पुलिस थाना देपालपुर अपराध क्रं. २१०/१० धारा ३०२,३४१,२९४,३४ भादवि का प्रकरण कायम किया जाकर इस गंभीर सनसनीखेज अपराध के अपराधियों को पकड़ने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री पद््मविलोचन शुक्ल के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दिलीप भंडारी थाना प्रभारी देपालपुर जे.डी. भोसले एवं उनके अधिनस्थ सहायक उपनिरीक्षक डी.एस. चंदेल, आरक्षक मुक्ता प्रसाद, शेलेन्द्र, सुनील तथा राजू भाटिया, होमगार्ड सेनिक ओम प्रकाश की एक टीम बनाकर उक्त हत्याकांड के अपराधियों को पकड़ने हेतु लगाया गया था। उक्त टीम द्वारा इन्दौर, धार, उज्जैन, बड़नगर, बतनावत, रतलाम लगातार दबिस देकर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया, जिनके अथक प्रयास से आज प्रकरण के आरोपी नादिर पिता कदिर फकीर मुसलमान (३५) निवासी ग्राम झलारिया थाना बड़नगर जिला उज्जैन, २- घनश्याम पिता मोहन भील(३०) निवासी गौलाना थाना बड़नगर जिला उज्जैन को गिरफ्तार करने हेतु उल्लेखनीय सफलता हांसिल की है। पुलिस टीम द्वारा इनके कब्जे से एक १२ बोर कट्टा, ६ कारतूस तथा एक पिस्टल तथा इसके ११ कारतूस बरामद किये गये है। गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपी खतरनाक अपराधी होकर पूर्व धार जिले में गंभीर अपराध घटित कर चुके थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर द्वारा उक्त टीम को ५००० रूपये के नगद ईनाम दिये जाने की घोषणा की गईं। इसी प्रकार दिनांक २६ जुलाई २०१० को पुलिस थाना गौतमपुरा में कुख्यात शूटरों की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री पद्मविलोचन शुक्ल के मार्गदर्शन में विशेष टीम जिसमें एस.डी.ओ.पी. देपालपुर, दिलीप भंडारी थाना प्रभारी गौतमपुरा डी.एस. बघेल, सउनि ज्ञानेन्द्र पाण्डे, प्रधान आरक्षक रामचरण शुक्ला, आरक्षक केशर सिंह, श्रवणकुमार तथा शेरसींग की टीम गठितकर शूटरों को गिरफ्तार करने हेतु लगाया गया उक्त टीम द्वारा कुख्यात अपराधी शूटर शाकिर पिता अहमद नूर मुसलमान (२२) निवासी ग्राम खेड़ा तथा शेरू पिता अल्ला नूर मुसलमान (३५) निवासी चांदन खेड़ी को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो पिस्टल, ८ कारतूस ३२ बोर के बरामत करने में सफलता हांसिल की है, ये दोनो शूटर खतरनाक अपराधी होकर इनके द्वारा रतलाम जिले में गई गंभीर घटना घटित की हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर द्वारा उक्त टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।
No comments:
Post a Comment