·
·
आकाश यादव की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले 02
आरोपीयों को किया गिरफ्तार,
·
पुरानी रंजिश में राजीनामा करने की बात करने
के बहाने बुलाकर योजनाबद्ध तरीके से चाकुओँ से गोदकर कर दी हत्या
इन्दौर-दिनांक 19 फरवरी
2020 - पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रतर्गत दिनांक
18-19 फरवरी 2020 की मध्य रात्री मे सुकलिया रेल्वे क्रासिंग रोड पर श्याम
ट्रांसपोर्ट के पास में बदमाशों के द्वारा आकाश उर्फ लल्ला यादव पिता राधेश्याम
यादव निवासी मारुति नगर इन्दौर की चाकुओँ से गोदकर हत्या कर दी थी । फरियादी अशोक
यादव की रिपोर्ट पर बदमाश अमन उर्फ चोटी पिता राजेश सोलंकी निवासी गणेशधाम कालोनी
एवं राहुल नाथ पिता विजय सित्तोले निवासी सुकलिया चौराहा के पास सांवेर रोड़
इन्दौर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 216/2020 धारा 302, 120बी
भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त अपराध में आरोपीयों की शीघ्र
गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु श्री पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर श्री विवेक
शर्मा द्वारा निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में आरोपियों की धरपकड़
करने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्रीमती रुचि वर्द्धन मिश्र एवं
पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री युसुफ कुरैशी के निर्देशन में, अति.
पुलिस अधीक्षक झोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित
उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना बाणगंगा की टीम का गठन कर कार्यवाही हेतु
दिशा-निर्देश दिये गये ।
थाना
बाणगंगा पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही कर प्रकरण में आरोपी 01. राहुल
नाथ पिता विजय सितोले उम्र 25 साल निवासी 145, सुकलिया चौराहा के पास सांवेर रोड
इन्दौर एवं 02. अमन उर्फ चोटी पिता राजेश सोलंकी निवासी गणेशधाम इन्दौर को
गिरफ्तार किया ।
आरोपीयान नें पूछताछ पर बताया कि राहुल
और अमन का आकाश उर्फ लल्ला यादव से तीन-चार दिन पहले शादी में विवाद हुआ था और इसी
रंजिश के चलते राहुल और अमन नें आकाश को मारने की योजना बनाई। उक्त योजना के तहत
राहुल नें राजीनामा करने के बहाने से आकाश यादव को श्याम ट्रांसपोर्ट कार्यालय के
पास में बुलाया जहां पर सुनियोजित योजना के अनुसार अमन उर्फ चोटी के द्वारा आकाश
को चाकु से वार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया । पुलिस द्वारा तत्काल
कार्यवाही कर आरोपी राहुल नाथ और अमन चोटी को गिरफ्तार किया । आरोपीयान से घटना
में प्रयुक्त रक्त-रंजित चाकु एवं एक्टिवा गाडी जप्त की गई ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी
बाणगंगा निरी. इन्द्रमणि पटेल के नेतृत्व में उनि स्वराज डाबी, उनि जयदीप राठौर,
उनि रविन्द्र सिंह भदौरिया, सउनि दिनेश त्रिपाठी, प्र.आर. चंद्रशेखर पटेल, आर.
हीरामणि मिश्रा,
आर. प्रदीप शर्मा, आऱ. मालाराम सिकरवार,
आर. रविन्द्र रघुवंशी, आर. राजीव यादव,
आर. विजय शर्मा, आर. राजकुमार द्विवेदी, आर. मुनैश, आर. शम्भु की
महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment