Wednesday, February 19, 2020

क्राईम बांच एवं आयुष विभाग की टीम के द्वारा की गई छापेमार की कार्यवाही ।


·      
·        मेडविन व सीमा इंटरनेशनल फार्माटेक कंपनी लसुडिया देवास नाका इन्दौर में तैयार की जा रही थी अवैध रुप से औषधियां ।
·        कम्पनी का लायसेन्स सरेन्डर करने के उपरांत भी कर रहे थे अवैधानिक रुप से औषधी का निर्माण ।
·        कम्पनी में मिला एक टन के करीब ज्वलनसील पोटेशियम परमेगनेट का स्टाक।

इंदौर- दिनांक 18 फरवरी 2020- मध्य प्रदेश शासन के द्वारा चलाए जा रहे खाद एवं मिलावटी दवाईयों के अभियान में पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर श्री विवेक शर्मा एवं उपपुलिस महानिरीक्षक शहर इन्दौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा इस दिशा में समुचित कार्यवाही कर अमानक एवं अवैध कम्पनियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के पालन में थाना अपराध शाखा एवं आयुष विभाग की सयुक्त रुप से टीम गठित कर समुचित कार्यवाही के लिये योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया।
                इसी क्रम में कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 18.02.2020 को क्राईम ब्रांच को सूचना मिली थी कि, मेडविन व सीमा इंटरनेशनल फार्माटेक कंपनी लसुडिया देवास नाका इन्दौर पर खाद सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के अधीन दी गई अनुमति के बिना पूर्व में कम्पनी को जारी किये गये लायसेंस के बिना विभिन्न किस्म के सायरप आर्थो आईल, लाईको एनर्जी पाउडर, न्युटराबीन माल्ट, लीव झाईम साय, इनस्ट्राफुल, आर्थोमेट आईल, केलसी प्रो सस्पेशन, झी प्रोर्ट और लूज ग्लूकोज पाउडर को पैक कर बाजार में बिना अनुमति के विक्रय हेतु स्टाक कर रखा है। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं आयुष विभाग की टीम ने छापा मारा, तो देखा कि उपरोक्त सभी प्रोडेक्ट को जिस लायसेंस के तहत तैयार किया जा रहा था, वह दिनांक 23.01.2020 को फैक्टरी मालिक द्वारा  लायसेंसिंग आथोरेटी फुड एडं ड्रंग एडमिनिस्टेशन इदगाह हिल्स भोपाल को पहले ही लायसेंस सरेन्डर करने हेतु लिखा जा चुका था, इसके उपरांत भी बिना लायसेंस के फैक्टरी के अन्दर अवैध रुप से उपरोक्त सभी औषधियों का निर्माण कर स्टाक किया जाकर अवैध रुप से करीब एक टन ज्वलनशील पोटेशियम परमेगनेट भी संग्रहित कर विभिन्न औषधियो के बनाये जाने के उपयोग हेतु रखा गया था। आयुष विभाग के अधिकारियों द्वारा तैयार किये जा रहे औषधियों के पृथक-पृथक सेम्पल लिये गये है जिनकी जाँच कर उपरांत वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
                 उपरोक्त मेडविन व सीमा इंटरनेशनल फार्माटेक कंपनी लसुडिया देवास नाका इन्दौर को सिध्दांत अग्रवाल और निशांत अग्रवाल निवासी- पुष्प रतन एवेन्यु इन्दौर जो की दोनों संगे भाई है के द्वारा विगत तीन वर्षो से संचालित किया जा रहा था।







No comments:

Post a Comment