Wednesday, February 19, 2020

सुपर कारीडोर रोड़ पर ऑडी कार लूटकर नौकर को बंधक बनाने वालें दो बदमाशों को, तत्काल नाकाबंदी कर 02 घंटे में किया, पुलिस थाना बाणगंगा नें गिरफ्तार,


·      
·       नौकर को बंधक बनाकर हाथ-मुंह व आंख बांधकर, रोड पर पटक कर, कार व मोबाईल लूट ले गये थे बदमाश,
·       लुटेरों नें नौकर की गर्दन पर चाकू अड़ाकर  की थी ऑडी कार की लूट,
·       कार को बेच कर पैसा कमाने के लिये किया था बदमाशों नें अपराध,

इन्दौर-दिनांक 19 फरवरी 2020  -  अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ के तारतम्य में पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर श्री विवेक शर्मा  द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में थाना बाणगंगा इन्दौर में सुपर कारिडोर पर दिनांक 18.02.2020 को घटित ऑडी कार लूट की घटना का पर्दाफाश करने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र, पुलिस अधीक्षक इन्दौर(पूर्व) श्री मोहम्मद युसुफ कुरैशी अति. पुलिस अधीक्षक झोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना बाणगंगा की टीम बनाई जाकर अपराध की पतासाजी हेतु लगाया गया ।
          घटनाक्रम इस प्रकार है कि दिनांक 18.02.2020 को शाम करीबन 06 बजे सुपर कारीडोर रोड पर कार ऑडी कार चालक सुमित सुरी की कार रजि. नंबर MP09SP7777 का टायर पंचर होने पर कार का पंचर बनवाने हेतु अपने नौकर धनराज अहिरवार को छोडकर अपने कार्य से चले गये । पंचर बनवाने के उपरांत धनराज गाडी के अंदर बैठकर मोबाईल से गाना सुनने लगा । तभी दो अज्ञात बदमाशों नें जबरजस्ती कार के अंदर घुसकर कार की चाबी लेकर नौकर को बंधक बनाकर उसका मोबाईल छीन लिया तथा कार छीन कर चलाकर अलवासा गांव में नौकर का हाथ-मुंह-आंख बांधकर कर पटक दिया तथा कार को लेकर भाग गये । सूचना मिलने पर बाणगंगा पुलिस नें वैधानिक कार्यवाही करते हुए बारोली टोल प्लाजा के फुटैज तथा धनराज के मोबाईल की लोकेशन के आधार पर बदमाशों का पीछा कर जिला उज्जैन के थाना माकड़ोन क्षेत्र की पाट चौकी में घेराबंदी कर बदमाशों को ऑडी कार सहित धर दबोचा तथा बदमाशों नें पूछताछ पर अपना नामः-  
01. तन्मय ठाकुर पिता दिलीप सिंह ठाकुर उम्र 20 साल निवासी मकान नंबर 431, स्मृतिनगर, थाना एरोड्रम क्षेत्र इन्दौर मध्यप्रदेश, एवं
02. रोहित पिता गणेश मराठी उम्र 23 साल निवासी गांधीनगर सरकारी स्कुल के पास, थाना गांधीनगर क्षेत्र इन्दौर मध्यप्रदेश बताया ।
बदमाशों की धरपकड़ के दौरान् थाना प्रभारी बाणगंगा के द्वारा गाडी मालिक बनकर नौकर के फोन नंबर पर बदमाशों से बात की तो बदमाशों नें गाड़ी देने के एवज में 03 लाख रुपये की रकम की मांग की । बाद में 10,000 रुपये तत्काल पेटीएम करने की डिमांड की गई तब थाना प्रभारी द्वारा बदमाशों को बातो में उलझाकर बदमाशों की कार की रफ्तार धीरे कराई गई तथा कार कों मय बदमाशों व मोबाईल सहित पकड़ा गया । बदमाशों से लुट की गई ऑडी कार बरामद की गई तथा धनराज का लुटा हुआ मोबाईल जप्त किया गया । बदमाश तन्मय के थाना एरोड्रम में मर्डर, मारपीट तथा वाहन चोरी के तीन अपराध दर्ज तथा बदमाश रोहित का एक अपराध दर्ज है ।
          उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक इन्द्रमणि पटेल, उनि स्वराज डाबी, सउनि सुरेश सेंगर, सउनि जगन्नाथ शर्मा, सउनि दिनेश त्रिपाठी, प्र.आर.चंद्रशेखर पटेल, आर. राजकुमार द्विवेदी, आर. रविन्द्र रघुवंशी, आर. मालाराम सिकरवार, आर. हीरामणि मिश्रा, आर. राजीव यादव का सराहनीय योगदान रहा ।


इंदौर पुलिस द्वारा ऑडी कार लूट के प्रकरण में त्वरित कार्यवाही से प्रसन्न होकर, फरियादी सहित होटल एसोसिएशन ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर दिया धन्यवाद


No comments:

Post a Comment