Thursday, February 20, 2020

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 144 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




                इन्दौर-दिनांक 20 फरवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 20 वरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 144 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

23 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 23 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 गैर जमानती, 51 गिरफ्तारी एवं 147 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 फरवरी 2020 को 13 गैर जमानती, 51 गिरफ्तारी एवं 147 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 22 आरोपी गिरफ्तार
                                पुलिस थाना संेट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 को 20.45 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे स्टेशन सामने बडी लाईन इंदौर संे सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 49 जूना पीठा इंदौर निवासी इकबाल पिता अययुब खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 190 रुपये व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
                                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 को, 18.50 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रंगवासा फाटा राऊ इंदौर संे सट्टे की गतिविधियांे मे ंलिप्त मिलें, 11/45 के के ट्रेडर्स के पास स्टेशन रोड राऊ इंदौर निवासी अशोक गुप्ता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 380 रुपयें व सट्आ उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 को, 2.0 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कब्रीस्तान वाली गली के पास आजादनगर इंदौर संे ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, निवासी अक्कु उर्फ नईम, शैख जफर, परवेज, अमजद, आवेस, मांे. अज्जु पप्पी, सरफराज, मांे. जफर, उर्फं भंवरी, वाजीद, आसीफ पठान, सादाब उर्फ मुन्ना, मुसाईदा को पकडा़ गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 102000 रुपये नगदी व ताश पत्तंे जप्त किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 को 16.30 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खान नदी पुलिया के पास कायस्थखेडी रोड इंदौर संे सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,  वार्ड क्र. 02 सांवेर इंदौर निवासी संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 340 रुपयंे सट्टा उपकरण जप्त  किये गये।
 पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 को, 23.40 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाग मोहल्ला गौतमपुरा इंदौर संे ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, निवासी तुलसीराम प्रजापत, फिरोज, सद्दाम, अशिक, मयूर, पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ताश पत्तें जप्त  किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 10 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 को 20.30 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंाधी हाॅल बगीचा इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 397 श्रीनाथ कैंप कुलकर्णी का भट्टा नारायण का खेत इंदौर निवासी राजेश यादव कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बावडी हनुमान मंदिर के पीछे स्कीम नं. 78 इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, स्लाईस नं. 03 साई मंदिर के पास वसली गली इंदौर निवासी रितिक वर्मा और विजय नगर निवासी विक्की कुशवाहा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 80 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
     पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 को 10.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपियों के मकान के सामने औटले के पास बाडी मोहल्ला राऊ इंदौर संे अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ इंदौर निवासी निर्मला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रुपयंे कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
    पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हाथीपाला चैराहा शुलभ काम्पलेंक्स और 03 नं. स्कूल के पास इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, विजय डिक्स वाले का मकान भाट मोहल्ला इंदौर निवासी सोनू और सरवटे काम्पलेक्स के सामने गोपाल यादव के मकान के पास इंदौर निवासी गोविंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
    पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 को 19.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मराठी मोहल्ला मंदिर के पास इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, मराठी मोहल्ला इंदोैर निवासी विशाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रुपये कीमत की 22 क्वाटर व अवैध शराब जप्त की गई।
  पुलिस थाना बड़गोंदा द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 को, 11.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छितर के सामने ग्राम बड़गांेदा इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम बड़गांेदा इंदोैर निवासी छितर भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर  अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 को, 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पलासिया पार मोड गुमटी के पीछे इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम पलासिया पार इंदोैर निवासी रतन भील पिता निर्भयसिंह भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रुपये कीमत की 20 लीटर व अवैध शराब जप्त की गई।
    पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी पास ग्राम शंकरपुरा थाना बेटमा से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम शंकरपुरा बेटमा इंदोैर निवासी बद्री राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 कोें 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम वाय अस्पताल परिसर क आटो रिक्शा स्टेण्ड के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, तीन मंजीला अस्पताल कंे सामने राजेश मराठी का मकान नन्दानगर इंदौर निवासी हेमन्त जाट को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे सें 300 रुपये व एक अवैध छुरा अवैध जप्त किया गया।
 पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 कोें 13.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विश्रान्ती चैराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, शिवाजी नगर इंदौर निवासी विवेक को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 कोें 13.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन इमली ब्रिज के नीचे पालदा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, ग्राम चित्तौढ तह. सांवेर इंदौर निवासी रामेश्वर उर्फ राजू धाकड़ को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 कोें 0.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली के पास शांति नगर चैराहा मुसाखेडी़ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 266/2 शांति नगर मुसाखेडी इंदौर निवासी लखन को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
      पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 को 19.35 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोल बगीचा पलसीकर कालोनी इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, नं. 202 पुष्प विला 13 जमुना नगर कर्बला मैदान जूनी इंदौर निवासी रोमिल लोगवानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स के पीछे मुसाखेडी और शांति नगर कलाली के पास मुसाखेडी इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 178 इन्द्रा एकता नगर मुसाखेडी इंदौर निवासी सुरज और साईन नगर मुसाखेडी इंदौर निवासी लखन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।

       पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।













No comments:

Post a Comment