Thursday, February 20, 2020

इंदौर में घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगने से 5 सदस्य झुलसे , डायल 100 स्टाफ ने पहुंचाया अस्पताल




इंदौर- दिनांक 20 फरवरी 2020 ‌- दिनाँक 20-02-2020 को प्रातः 07:30 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में सूचना प्राप्त हुई की जिला इंदौर थाना हीरानगर क्षेत्र के न्यू गौरी नगर मे एक घर के गैस सिलेन्डर में आग लग गई है , घर के अंदर कई लोग आग मे झुलस गए  है  । सूचना मिलते ही राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम व्दारा तत्काल थाना हीरानगर , फायर बिग्रेड एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम इंदौर को सूचित करते हुये घटना स्थल पर पास की डायल-100 एफ.आर.व्ही. को रवाना किया  गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हीरानगर क्षेत्र के न्यू गौरी नगर निवासी कमलेश डोहर के घर मे गैस सिलेन्डर से गैस लीक होकर पूरे घर मे फैल गयी थी अचानक आग लगने से घर के 5 सदस्य गंभीर रूप से आग मे झुलस गए थे । जिसकी सूचना पर घटनास्थल पर डायल-100 एफ.आर.व्ही. को रवाना किया  गया । डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र सिंह तथा पायलट मोरेश्वर ने आग मे झुलसे घर के 5 सदस्यों को तत्काल शासकीय एम वाय एच अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है ।  फायर बिग्रेड की सहायता से मकान मे लगी आग को बुझाया गया । डायल 100 स्टाफ की तत्परता से समय पर घायलों को उपचार मिला तथा मकान मे लगी आग पर काबू पाया जा सका ।




No comments:

Post a Comment