Thursday, February 20, 2020

v चोरी और गृहभेदन करने वाले शातिर गैंग के 3 सदस्यो को थाना राजेन्द्र नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार। v आरोपियो से थाना राजेन्द्र नगर की 08 चोरीयो के बहुमुल्य सोने चांदी के जेवरात सहित कुल 5 लाख रूपये का मश्रुका किया जप्त करने में मिली सफलता। v अपराधी शातिर तरीके से रैकी कर सुने मकानो को बनाते थे निशाना ।






इंदौर- दिनांक 20 फरवरी 2020 ‌- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन द्वारा इंदौर शहर में चोरीयो एवं गृह भेदन को रोकने के लिये विस्तृत दिशा निर्देंश दिये गये थे, जिसके पालन में पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर (रेंज) श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद जैन द्वारा संपत्ति संबधी अपराधियो की धर पकड हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री आलोक शर्मा द्वरा थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर एवं उनकी टीम को लंबित चोरी के अपराधो की गुणवत्ता पूर्ण विवेचना कर सीसीटीवी फुटेज सहित सभी भौतिक साक्ष्यो का बारीकी से अवलोकन कर सुनियोजित रणनीति बनाकर अपराधियो की पतारसी करने हेतु योजनाबध्ध तरीके से लगाया गया।
      इसी अनुक्रम में, थाना राजेन्द्र नगर द्वारा सीसीटीवी फुटेज आदि के माध्यम से संदेहियो की पहचान की गयी तथा दिनांक 19.02.2020 को जरिये मुखबिर के सूचना के आधार पर थाना राऊ क्षेत्रांतर्गत रहने वाले बदमाश रंजीत तथा दिनेश पाटीदार एवं सिलीकाँन सिटी में चौकीदारी करने वाले भरत चौहान नि.- टाण्डा को पुलिस अभीरक्षा में लेकर थाना क्षेत्रांतर्गत होने वाली नकबजनी के संबध में गहनता से पुछताछ की गयी जिनके द्वारा थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रातंर्गत कुल 08 नकबजनी की वारदात अपराध क्रंमाक 46/20 धारा 457,380 भादवि ,अपराध क्रमांक 47/20 धारा 457,380 भादवि, अपराध क्रमांक 75/20 धारा 454,380 भादवि ,अपराध क्रमांक 104/20 धारा 454,380 भादवि ,अपराध क्रमांक 105/20 धारा 454,380 भादवि ,अपराध क्रमांक 97/20 धारा 457,380 भादवि ,अपराध क्रमांक 98/20 धारा 457,380 भादवि, अपराध क्रमांक 110/20 धारा 457,380 भादवि की  घटना करना बताया।
      आरोपी भरत पिता सुरेश चौहान, 27 साल नि.- ग्राम बराड थाना टाण्डा जिला धार हाल. सिलीकाँन सिटी द्वारा पुछताछ में बताया कि वह सिलीकाँन सिटी में गार्ड की नौकरी करता है तथा कक्षा 10 वी तक पढा है उसके द्वारा दिन में सूने मकानो की रेंकी की जाती थी तथा रात में अपने साथियो सदन तथा ठाकुर नि.- टाण्डा को बुलाकर उनके साथ सूनो घरो में चोरियाँ की जाती थी। आरोपी भरत को जहरीली शराब का परिवहन करते हुये पकडा गया तथा अप. क्र. 119/20 धारा 49ए आबकारी एक्ट का कायम किया गया एवं विस्तृत पुछताछ कर अपराध क्र. 46/20 तथा 47/20 धारा 457,380 भादवि में चोरी गया मश्रुका जप्त किया गया।
     
      आरोपी रंजित पिता लखन सिंह पंवार ,24 साल नि.- राऊ द्वारा पुछताछ में बताया गया कि वह कक्षा 8वी तक पढा है तथा खेती करता है। ब्राउन शुगर के नशे की लत के कारण अपनी जरूरतो की पूर्ति के लिये अपने साथी दिनेश पाटीदार के साथ सुने घरो में चोरी करने लगा। आरोपी रंजीत से थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत अप.क्र. 75/20 ,अप क्र. 104/20 ,अप क्र. 105/20 ,अप क्र. 97/20, अप क्र. 98/20 ,अप क्र. 110/20 में चोरी गया मसरूका जप्त किया गया। आरोपी रंजीत के विरुध्द थाना राऊ मे नकबजनी की कुल 06 अपराध पुर्व से पंजीबध्द है तथा यह कई बार जेल भी जा चुका है पर जेल से छूटने के बाद भी चोरी नकबजनी करने मे लगातार सक्रिय है
      आरोपी दिनेश पाटीदार पिता राधेश्याम पाटीदार ,43 साल नि.- मानकर मोहल्ला राऊ द्वारा पुछताछ में बताया गया कि वह कक्षा 8वी तक पढा है तथा मैकेनिक का काम करता है। ब्राउन शुगर नशे की लत के कारण अपनी जरूरतो की पूर्ति के लिये अपने साथी रंजीत पंवार के साथ सुने घरो में चोरी करने लगा। आरोपी दिनेश पाटीदार से थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत अप.क्र. 75/20 ,अप क्र. 104/20 ,अप क्र. 105/20 ,अप क्र. 97/20, अप क्र. 98/20 ,अप क्र. 110/20 में चोरी गया मसरूका जप्त किया गया। आरोपी के विरुध्द थाना राऊ मे अवैध हथियार रखने के संबंध मे प्रकरण पंजीबद्ध है यह कई बार जेल भी जा चुका है पर जेल से छूटने के बाद भी चोरी नकबजनी करने मे लगातार सक्रिय है
      उपरोक्त आरोपिगण से थाना राजेन्द्र नगर की कुल 08 नकबजनी का मश्रुका सोने ,चांदी के जेवरात कुल कीमती 05 लाख रुपये का बरामद किया गया है  जो इस वर्ष इंदौर पुलिस द्वारा अधिकतम मामलो मे की जाने वाली कार्यवाही है । उपरोक्त कार्यवाही से थाना राजेन्द्रनगर द्वारा आसपास रेकी कर चोरी करने वाले बडे गिरोह का पर्दाफाश किया गया है जिससे इंदौर क्षैत्र मे घरो मे हो रही चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने मे मदद मिलेगी।
      उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक सुनील शर्मा थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर ,उनि अमरसिहं बिलवार ,सउनि नरेन्द्र सिहं चौहान,प्र.आर.भगवान सिहं,प्र.आर.श्यामसुन्दर तिवारी ,प्र.आर. हरीश, प्र.आर.कुन्दनमल, आर. कृष्णचन्द्र शर्मा आर.रविकान्त शर्मा आर.विजेन्द्र बघेल,आर.प्रदीप आर.रामनारायण आर.राजेन्द्र उपाध्याय की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक पश्चिम द्वारा उक्त टीम को 10000 रु. के नगद इनाम से पुरुस्क्रेत किया गया है।






No comments:

Post a Comment