इन्दौर-दिनांक 21 फरवरी 2020-पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन
में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2020 के सुबह से आज
दिनांक 20 वरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व
गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही
करते हुए कुल 133 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार
किया गया। जिसके अंतगर्त-
10
आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2020 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 24
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
08
गैर जमानती, 51 गिरफ्तारी एवं 138
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20
फरवरी 2020 को 08 गैर जमानती, 51 गिरफ्तारी एवं 138
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं/सट्टें की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 20 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना
संेट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2020 को14.45 मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे स्टेशन बडी लाईन राम प्याऊ के पास इंदौर संे ताश
पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, 339 शिवाजी नगर
इंदौर निवासी जितंेद्र डोडिया और 01 कटरपुरा इंदौर निवासी राजेश हडिया को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना
खजराना द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2020 को,
19.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजीव नगर
पानी की टंकी नीचंे खजराना, इंदौर संे ताश पत्तों के द्वारा हार
जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मोहम्मद हनीफ, फिरोज, शाकिर,
मोहम्मद
समीर, इकरार, सलमान, मोहम्मद आफताब, राजा अली,
वासिफ
हुसैन, नितेश उर्फ कालू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1040
रुपयें व ताश पत्तंे जप्त किये गये।
पुलिस
थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2020 को,
14.15 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पन्नालाल
चैराहा शांति नगर मुसाखेडी आजादनगर इंदौर संे ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का
जुआं खेलतें हुए मिलें, शिवचरणसिंह, नवल, बाबुलाल,
मांे.इरफान,
को
पकडा़ गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1050 रुपये नगदी व
ताश पत्तंे जप्त किये गये।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2020 को 23.45
बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनीदेवी ग्राउण्ड बिल्डिंग के
पीछे इंदौर संे सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 144 सुभाष नगर
इंदौर निवासी हरिश राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200
रुपयंे सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 20
फरवरी 2020 को, 14.30 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सब्जी की
दुकान के पास करोदिया चैराहा और चैपाटी चैराहा इंदौर संे सट्टे की गतिविधियों मे
लिप्त मिलें, अग्रवाल कालोनी धन्नड़ सेक्टर नं. 01 पीथमपुर
निवासी सुरेन्द्र सिंह, और फकीर मोहल्ला आयशर चैराहा पीथमपुर निवासी
श्यामलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रुपयें व सट्टा
उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस
थाना बड़गोंदा द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2020 को,
16.10 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बालाजी मंदिर के पास ग्राम जामली
इंदौर संे सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, हीना टेन्ट हाउस
के पास जामली निवासी पंकज बलाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सट्टा
उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित,
08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20
फरवरी 2020 को 12.25 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
कुशवाह नगर गली नं. 01 बाणगंगा इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,
28/1
कुशवाह नगर इंदौर निवासी श्याम यादव पिता संतोष यादव कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2020 को 12.10
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील कालोनी मुसाखेडी इंदौर सें अवैध
शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 84 भील कालोनी मुसाखेडी इंदौर निवासी
वासु को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रुपयें कीमत की
25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 20
फरवरी 2020 को 21.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
अंतिम चैराहा के पास आचार्य ट्रान्सपोर्ट के सामने इंदौर संे अवैध शराब बेचतें/ले
जाते मिलें, 401 बडागणपति इंदौर निवासी कृष्णाकुमार मालवीय को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 20
फरवरी 2020 को 19.15, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
गुटकेश्वर मंदिर के पास मैदान इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,
19/4
जूनारिसाला इंदौर निवासी अरुण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900
रुपये कीमत की 18 क्वाटर
अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बंेटमा द्वारा कल दिनांक 20
फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धन्नड आम रोड
के पास और ग्राम सगडौद भेरु महाराज के मंदिर के पास मंदिर इंदौर से अवैध शराब
बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम महाराज खेडी थाना सागोर जिला धार निवासी
मुकेश भील और ग्राम सगडौद निवासी दिनेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2550
रुपये कीमत की 40 क्वाटर व अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बड़गोंदा द्वारा कल दिनांक 20
फरवरी 2020 को, 11.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोधी
मोहल्ला कोदरिया इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम आम्बाचनदन
थाना किशनगंज इंदोैर निवासी सचिन धोधिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3250
रुपये 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2020 को,
18.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आम रोड
किनारे तलावली चाॅन्दा इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 239
स्लाइस 04 ई सेक्टर स्कीम नं. 78 इंदोैर निवासी अवधेश दीक्षित को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2400 रुपये कीमत की 30
क्वाटर व अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 20
फरवरी 2020 कोें 13.20 बजे, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर डमरु उस्ताद चैराहा आम रोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर
घूमतें/ले जाते मिलें, 62/12 परदेशीपुरा इंदौर निवासी जितेंद्र
उर्फ अक्कु को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे सें1300 रुपये व एक
अवैध छुरा अवैध जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 20
फरवरी 2020 कोें 21.15 बजे, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर गंाधी हाॅल परिसर शिव मंदिर के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार
लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, गंाधी हाॅल परिसर इंदौर निवासी अजिप
पवार को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2020 कोें 0.0
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बारा पत्थर चैराहा हनुमान मंदिर के
पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें,113
बडी ग्वालटोली इंदौर निवासी सोनू उर्फ मंजरा उर्फ राजेश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 20
फरवरी 2020 को 14.10 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
गंाधी हाॅल परिसर इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, गंाधी
हाॅल परिसर इंदौर निवासी अजीप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक
पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2020 को,
14.0
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रेम कुमारी हाॅस्पिटल के पास गली
में इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 34/1
टाट पट्टी बाखल इंदौर निवासी मुबारिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2020 कोें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सिकन्दरा बाद कालोनी के पास शासकीय स्कूल के पीछे और
महल कचहरी ईमली बाजार चैराहा के पास इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए
मिलें, 386 चन्दन नगर हाॅल 60 केशव नगर शेरपुर चंदननगर इंदौर निवासी
आदिल हुसैन और 308 गली नं. 06 चन्दु वाला रोड
चंदननगर निवासी गुलाम हुसेैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक
पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2020 कोें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानो से मादक पदार्थ
गांजे का सेवन करते हुए मिलें, ग्राम सराई तह. पधाना पिपलोद जिला
खण्डवा हाल मुकाम साॅवरिया दूध छेयरी के पीछे भवानी नगर इंदौर निवासी मिथून उर्फ कालू पिता हेमराज,
417
भवानी नगर निवासी जितंेद्र पिता जगदीश नरगावा और ग्रसम पिपरदाहान जिला चंदौली
उ.प्र हाल मुकाम भवानी नगर गौरव भैय्या के प्लाास्टिक दाना फैक्ट्री के पास
बाणगंगा निवासी दारोगा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ
गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2020 को 20.10
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टीआई माल के पास एमजी रोड इंदौर से
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 452 आईडीए पिंक
सिटी स्कीम नं. 78 इन्दौर निवासी प्रशांत पिता पुरषोत्तम कोे
पकडा गया।
पुलिस
थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2020 को 19.40
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टेण्ड के पास इंदौर से
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 40 बाणगंगा
शिवमंदिर के सामने इन्दौर निवासी अंकित यादव कोे पकडा गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment