Thursday, April 15, 2021

सेवा सहकारी समिति चोरल में चोरी का प्रयास करने वाले शातिर चोर को, पुलिस थाना सिमरोल ने किया गिरफ्तार।


◆ आरोपी के कब्जे से चोरी की दो मोटर साइकिल कीमत 01 लाख रुपये की जप्त की गयी

◆ आरोपी ने दोनों मोटर साइकिल आजाद नगर थाना  क्षेत्र के मूसाखेड़ी से की थी चोरी।

             

इंदौर दिनांक 15  अप्रेल 2021 इन्दौर शहर में वाहन चोरी एवं नकवजनी की वारदातो पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा प्रभावी कार्यवाही के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर पश्चिम श्री महेश चंद जैन द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री शशिकांत कनकने व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अजय बाजपेयी को क्षेत्र में वाहन चोरी रोकने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था । उक्त निर्देशों के अनुपालन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सिमरोल द्वारा  मुखबिर सूचना के आधार पर एक शातिर चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।


                पुलिस थाना सिमरोल की टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम गोलू पिता माँगीलाल  उम्र 22 साल निवासी तारापुर कातर थाना धरमपुरी जिला धार हाल मूसाखेड़ी इंदौर का होना बताया जिसने पूछताछ मैं चोरल सहकारी समिति से चोरी के प्रयास करने का जुर्म स्वीकार किया जिसे अप क्र 32/21 धारा 456,380,511 भादवि मैं गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मिली मोटर सायकल  MP-09/NW-3533 के कागजात आदि के संबंध में पूछताछ करते कोई  संतोषजनक जवाब ना देने पर पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल जप्त की गई । बारीकी से पूछताछ करने पर एक अन्य चोरी की मोटरसाइकिल क्रमांक MP-09/Q- 8175 भी उसके कब्जे से जप्त की गई। 

जप्तशुदा दोनों मोटरसाइकिल थाना आजाद नगर जिला इंदौर के अप क्रं.544/2019, और अपराध क्रमांक 326/2020  से संबंधित है, जिसे आरोपी ने थाना आजाद नगर के मुसाखेड़ी क्षेत्र से चोरी की गई थी ।   आरोपी से अन्य वारदातो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है 


        उक्त सराहनीय कार्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिमरोल निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे  व  उनकी टीम के उनि आशीष शर्मा  ,आर रितेश परमार की  अहम भूमिका रही ।

No comments:

Post a Comment