Wednesday, November 1, 2017

अवैध शराब का कारोबार करने वाला शातिर बदमाश, अवैध पिस्टल व कट्‌टे सहित क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 01 नवंबर 2017- शहर में अवैध हथियारों की खरीद फरोखत तथा अवैध शराब व्यवसाय पर रोक लगाने व आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राइम ब्रांच की एक टीम को इस बिन्दु पर कार्य करने हेतु लगाया गया था। ऐसे आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पिछले कई दिनों से क्राईम ब्रांचद्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे।

         उक्त निर्देश पर कार्यवाही कें दौरान क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि पुलिस थाना भंवरकुआ क्षेत्र में शराब के अवैध कारोबार में पूर्व में कई बार बंद हो चुका आरोपी नरेश उर्फ छोटु पिता दयाराम दांडे उम्र 45 साल नि. 173 वाल्मिकी नगर बाणगंगा किसी शराब ठेकेदार के यहां भंवरकुआ थाना क्षेत्र स्थित ऑफिस में काम करता है, तथा अवैध रूप से अपने पास पिस्टल व कट्‌टा साथ लेकर चलता है। उक्त सुचना पर क्राईम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना भंवरकुआ के साथ संयुक्त कार्यवाही करतें हुए पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई जहां आरोपी नरेश उर्फ छोटू मिला। पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेने पर एक पिस्टल, एक कट्‌टा व एक जिन्दा कारतूस मिला। जिससें पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी नरेश उर्फ छोटू पर थाना बाणगंगा में पिछले कुछ वर्षों में अवैध शराब बिक्री के कई अपराध पंजीबद्ध हो चुके हैं। आरोपी नरेश शराब ठेकेदार से कई वर्षों से जुडा है तथा उसके शराब व्यवसाय में शराब दुकानों की देखभाल व मेनेजमेंट का काम देखता है, उसी की आड़ में अवैध शराब का व्यवसाय भी करता है।

       आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे इस व्यवसाय में काम करते हुए कई वर्षो हो चुके हैं तथा शराब दुकानों पर पैसों का लेनदेन करते हुए कई लोगों से दुश्मनी हुई है। जिसके चलते आरोपी अपने पास हथियार रखता है, जिससे आरोपी अपने इर्दगिर्द अवैध शराब व्यवसाय से जुड़े लोगों के बीच अपनी धाक जमाये रख सके। आरोपी पर पुलिस थाना बाणगंगा, भंवरकुआ, सदरबाजार, चंदननगर में कई अपराध पंजीबद्ध हैं। जिसके बाद भी आरोपी अवैध शराब व्यवसाय से दूर नहीं हुआ है। आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का होने से कई अन्य लोगों से विवाद में रहता है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी नरेश उर्फ छोटू को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना भंवरकुआ के सुपुर्द किया गया है।


No comments:

Post a Comment