इन्दौर -दिनांक 03 जुलाई 2011- अति० पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि क्राईम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि प्रदेष के बाहर से फर्जी एनओसी प्राप्त कर वाहनों का पुनः रजिस्ट्रेषन कराकर गिरोह द्वारा वाहनों को इन्दौर में भाड़े पर चलवाया जा रहा हैं। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही हेतु उप पुलिस अधीक्षक अपराध जितेन्द्रसिंह के मार्गदर्षन में उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार, प्र.आर. पन्नालाल, आरक्षक जितेन्द्रंिसंह परमार, सुभाष सूर्यवंषी, महेन्द्रसिंह राठौर एवं अमरसिंह की टीम बनाकर तत्काल कार्यवाही करने हेतु बताया गया। कल दिनांक को आरक्षक जितेन्द्रसिंह को समझाइस देकर ट्रांसपोर्ट नगर भंवरकुआ भेजा गया था, जहां मुखवीर द्वारा ज्ञात हुआ कि संदेही बबलू उर्फ जावेद खान पिता मुख्तयार खान नि० स्कीम नंबर ७१ इन्दौर तथा साथी जुल्लू उर्फ दिलषाद पिता मो० रफी नि० नंदन नगर धार रोड इन्दौर के साथ मिलकर नागालैण्ड के फर्जी एनओसी पर ट्रक नंबर एमपी ४५ एच २४०, एमपी ११ एच ०२९६ एवं एमएच ०४ डीडी ७६२७ चलाये जा रहे हैं। उक्त संदेही से पूछताछ करते उसकी निषादेही पर उक्त तीनो गाडियां जप्त की गई है आरोपी से पूछताछ की जा रही है इससे अभी और भी गाड़िया मिलने की संभावना हैं।
आरोपी धार का मूल निवासी हैं तथा परिवहन कार्यालय धार एवं झाबुआ में दलालों से मिलीभगत कर यह गाड़ियों की खरीदी ब्रिकी करता हैं। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना भंवरकुआ सुपुर्द किया हैं।
No comments:
Post a Comment