Wednesday, May 15, 2019

· पारिवारिक विवाद के चलते 52 वर्षीय बुजुर्ग ने किया था जहरीले पदार्थ का सेवन, और फिर स्वयं ने ही लगाया पुलिस को फोन। · पुलिस की डायल-100 टीम ने त्वरित कार्यवाही कर, अस्पताल पहुँचाकर बचाई जान।




इंदौर- 14 मई 2019- राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल पर, दिनांक 14-05-19 को रात्रि 02.45 बजे सूचना प्राप्त हुई कि जिला इंदौर, थाना विजय नगर क्षेत्र के अंतर्गत बर्फानी धाम कॉलोनी में रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। सूचना मिलते ही राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम व्दारा तत्काल थाना विजय नगर एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम इंदौर व डायल-100 वाहन (एफ.आर.व्ही.) को सूचित किया गया। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस थाना विजयनगर के डायल-100 एफ़आरवी के स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर वृद्ध को बिना देर किये तत्काल डायल-100 गाड़ी से उपचार हेतु शासकीय एमवाय अस्पताल इंदौर मे भर्ती कराया, जहां उनका ईलाज जारी है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना विजय नगर बर्फानी धाम निवासी 52 वर्षीय नरेश टोलिया ने पारिवारिक विवाद के कारण जहरीले प्रदार्थ का सेवन कर लिया था, घर के अन्य सदस्य उस वक्त सो रहे थे किसी को घटना की जानकारीनहीं थी । पीड़ित ने खुद100 नंबर डायल जहर खाने की सूचना दी थी।  जिसकी सूचना पर डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ प्रधान आरक्षक प्रहलाद पटेल तथा पायलट सचिन पटेल द्वारा मौके पर पहुँचकर पीड़ित की हालत बिगड़ती देख तत्काल शासकीय एमवाय अस्पताल इंदौर मे भर्ती कराया। डायल 100 स्टाफ की तत्परता के कारण समय से पीड़ित को उपचार मिला और उसकी जान बचाई गयी । प्रकरण में पुलिस थाना विजयनगर द्वारा पृथक से जांच की जा रही है।



No comments:

Post a Comment