Wednesday, May 15, 2019

छत्रीपुरा पुलिस ने बाउंड ओवर के उल्लंघन के मामले में आज फिर दो बदमाशों के विरूद्ध की गयी, बाउंड ओवर का उल्लंघन करने पर धारा 122 दंड प्रक्रिया संहिता की कार्यवाही



इंदौर- 15 मई 2019- आगामी लोकसभा चुनाव को शांति पूर्ण रुप से संपन्न कराने की दृष्टि से आदतन अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु सभी बदमाशों पर  प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाउंड ओवर कराने तथा  बाउंड ओवर  का उल्लंघन करने वाले बदमाशों पर  धारा 122 दंड प्रक्रिया संहिता की कार्यवाही  हेतु अधिकारीगणो द्वारा निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुप्रसाद पाराशर, नगर पुलिस अधीक्षक डीके तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छत्रीपुरा संतोष सिंह यादव द्वारा सर्वाधिक आदतन अपराधियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर उन्हें बाउंड ओवर  कराया गया  तथा  बाउंड ओवर  का उल्लंघन करने  वाले बदमाशों पर  धारा 122 दंड प्रक्रिया संहिता की कार्यवाही की गई ।
इसी कड़ी में आरोपी निलेश पिता यशवंत सिंह परिहार उम्र 35 वर्ष निवासी डी 10/10 एम ओ जी लाइन इंदौर  जिसके विरुद्ध अवैध वसूली बलवा मारपीट, चाकूबाजी, शासकीय आदेशों की अवहेलनाजैसे 21 अपराध दर्ज है। जोकि आदतन अपराधी लिस्टेड गुंडा है। इसकी आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु धारा 110 दंड प्रक्रिया संहिता का प्रकरण एसडीएम कोर्ट सराफा क्षेत्र इंदौर में प्रस्तुत कर  आरोपी को दिनांक  30.04.2019 को अंतिम बाउंड ओवर कराया गया था जिसने दिनांक 11.5.2019 को फरियादी भूपेंद्र परिहार इंदौर के साथ जमकर मारपीट किया  जिससे लोग शांति को आसन संकट उत्पन्न हो गया  इस प्रकार  आरोपी ने  दिनांक 11.5.2019 को बंधपत्र का उल्लंघन कर अपराध क्रमांक 181/2019  धारा  294 323 506 भा द वि घटित किया। 
इसी प्रकार आरोपी साकिर पिता निसार खान उम्र 32 वर्ष निवासी लाबरिया भेरु इंदौर इंदौर जो की आदतन अपराधी एवं थाना छतरीपुरा का लिस्टेड गुंडा है जिसे दिनांक 12.3.2019 को अंतिम बाउंड  ओवर कराया गया था। जिसने  दिनांक 12.5.2019 को  बाउंड ओवर  का  उलंघन कर थाना छत्रीपुरा पर  अपराध क्रमांक  183/ 2019  धारा 25 आर्म्स एक्ट मैं छूरा ले कर  लोगों को भयाक्रांत कर क्षेत्र में सनसनी फैला  दी । उपरोक्त दोनों आरोपी गांव के विरुद्ध छत्रीपुरा के थाना प्रभारी संतोष सिंहयादव द्वारा धारा 122 दंड प्रक्रिया संहिता का प्रकरण एसडीएम कोर्टमल्हारगंज में प्रस्तुत किया गया हैँ दप्उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव एवं उनकी टीम के उप निरीक्षक एसएस राजपूत सहायक उपनिरीक्षक नारायण सिंह तोमर वरिष्ठ आरक्षक संजय राठौर की भूमिका उल्लेखनीय है



No comments:

Post a Comment