Wednesday, December 16, 2020

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 51 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 16 दिसंबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 15 दिसबंर 2020 के सुबह से आज दिनांक 16 दिसंबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 51 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


11 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 दिसबंर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 06  संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


03 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी एवं 13 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 दिसबंर 2020 को 03 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी एवं 13 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुआं/सट्टा की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना भंवरकुंआ द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, सुलभ काॅम्पलेक्स के पास और प्रतिक्षा के पास रिंग रोड इंदौर निवासी मोहन पिता श्ंाकर राठौर और सरफांेज पिता सलीम मुस्लमान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 800 रुप्यें नगदी व सटृटे उपकरणं जप्त किये गयें।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 2020 को 15.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुएंे मिलें, विक्रम पिता कुन्दलाल वर्मा , अतिश , पंकज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से  नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।



पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं। 



अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार  

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 15 दिसबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर 10 अंग्रेजी शराब दुकान के पास और भानगड चैराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, बाग कबीट खेडी इंदौर निवासी विजय जाटव और ग्राम अमरपुरी निवासी गोविन्द केवट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से पृथक पृथक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना भंवरकुअंा द्वारा कल दिनांक 15 दिसबंर 2020 को 23.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विशेष हास्पिटल के पास हनुमान मंदिर के पास रिंगरोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, आकाश पिता ओमप्रकाश भाबोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।






अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुकोंगज द्वारा कल दिनांक 15 दिसबंर 2020 को 18.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टेªडसेण्टर की बेसमेंट पार्किंग एमजी रोड इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, शुभम पिता दिलीप सिरकिया और अनिकेत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये। 

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 15 दिसबंर 2020 को 17.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लटुर बाग मैदान इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें ़ऋषि , सूरज, विक्की , को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।






No comments:

Post a Comment