Tuesday, December 15, 2020

अवैध मादक पदार्थ (नशा) बेचने खरीदने वाले और उनको सहायता करने वाले 06 आरोपी गिरफ्तार

 

इन्दौर दिनांक 15 दिसबंर 2020 - इंदौर में सुनियोजित तरीके से ड्रग्स युवाओं को देने वाली गैंग के 09 आरोपियों के थाना विजयनगर अंतर्गत गिरफ्तार किया गया था। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री योगेश देशमुख तथा पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरीनारायणचारी मिश्र द्वारा एक एसआईटी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय इंदौर (पूर्व) श्री विजय खत्री के निर्देशन में गठित की गयी थी। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्री राजेश रघुवंशी एंव नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर इन्दौर श्री राकेश गुप्ता के मार्गदर्शन मे एसआईटी टीम द्वारा गिरफ्तार 09 आरोपियो को ड्रग्स परिवहन, क्रय, विक्रय मे सहायता करने वाले 06 अन्य साथी आरोपियो को गिरफ्तार करनें मे सफलता प्राप्त की है।

            पुलिस टीम द्वारा सद्दाम पिता निजाम को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई थी इससे जानकारी मिली थी कि उसके द्वारा सागर जैन, धीरज, जोजो उर्फ सोहन से ड्रग्स  लेकर अन्य कई युवक-युवतियों को बेचा जाता है। सूचना के आधार पर तुषार पिता जय आहूजा उम्र 18 साल निवासी 13 साधू नगर माणिकबाग इंदौर नामक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाने पर उससे तथा प्रीति उर्फ आंटी तथा उसके बेटे यश से कतनहे लेने वाले जेत खिलजी पिता सलीम खिलजी उम्र 28 साल निवासी 29 ब्रुक बोण्ड कालोनी जूनी इंदौर तथा निखिल अरोरा पिता हरीश अरोरा उम्र 23 साल निवासी 10 विष्णुपुरी भंवरकुआ इंदौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि उनके द्वारा लगातार इनसे ड्रग्स लेकर बाहर रहने वाले  युवक युवतियों के साथ पार्टियां की जाती थी तथा ड्रग्स का उपयोग किया जाता था। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

             इसी प्रकार गिरफ्तारशुदा आरोपी जोजो उर्फ सोहन से पूछताछ पर ड्रग्स सप्लाई में उसकी सहायता करने वाले उसके साथी राहुल पिता राजेश पथरोड उम्र 26 साल निवासी निवाडी रोड सरकारी अस्पताल के पास सेंधवा तथा जितेन्द्र पिता कैलाश कोली उम्र 22 साल निवासी लखन नगर सेंधवा को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी कपिल पाटनी पिता पवन पाटनी उम्र 23 साल निवासी 175 सोमान्य नगर इंदौर की देह व्यापार और ड्रग्स सप्लाई में सहायता करने वाले राज को भी गिरफ्तार किया गया है ।

No comments:

Post a Comment