Tuesday, December 15, 2020

· अवैध रूप से बड़ी मात्रा मे गांजा लिए एक आरोपी, पुलिस थाना कनाड़िया की गिरफ्त में।

 

·        आरोपी के कब्जे से 21 किलो अवैध गांजा बरामद, जिसका बाजार मूल्य है लगभग 02 लाख रुपए।

·        गांजा के क्रय-विक्रय के संबंध में सघन पूछताछ जारी।

 

इंदौर- दिनांक 15 दिसंबर  2020- शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और क्रय - विक्रय करने वाले बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन श्री योगेश देशमुख एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। बॉक्सिंग निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री राजेश रघुवंशी के के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना कनाड़िया पुलिस को बीती रात बड़ी मात्रा में अवैध रूप से गांजा लिए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

     कल दिनांक 14/12/ 2020 की रात्रि लगभग 22:30 बजे थाना कनाड़िया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कनाड़िया बायपास ब्रिज के पास, आरोपी सुनील पिता रामू मावी उम्र 35 साल निवासी बंदावी थाना धरमपुरी जिला धार को अवैध रूप से बड़ी मात्रा में गांजा लिए हुए गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 21 किलो गांजा जप्त करने में सफलता प्राप्त की है ।  जप्तशुदा गांजा का बाजार मूल्य लगभग 02 लाख रूपए है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त गांजा विक्रय के उद्देश्य से लाया जाना बताया है। पुलिस द्वारा आरोपी से अवैध मादक अवैध गांजे के क्रय विक्रय आदि के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है।

         उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कनाड़िया राजीव भदौरिया व उनकी टीम के उप निरी रितेश यादव,उप निरी अविनाश नागर, आर.प्रदीप पटेल,आर. मुजफ्फर शेख, आर. नीरज गुर्जर  की प्रमुख भूमिका रही ।

No comments:

Post a Comment