पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा गिरीश सूबेदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा व उनके अधिनस्थ कर्मचारियो द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिनांक २७ जनवरी २०१० के २२.१० बजे अन्नपूर्णा मन्दिर के खाली मैदान के सामने पेड के नीचे डकैती डालने की योजना बनाते हुए सुनील पिता बलराम (३२) निवासी मुराई मोहल्ला इन्दौर, तथा बालदा कालोनी इन्दौर निवासी धर्मेन्द्र पिता सुन्दरलाल लोधा (२३), दीपक पिता छगनलाल वर्मा (३१), विजय पिता कैलाश (२७), तथा महूनाका इन्दौर निवासी जगदीश पिता शिवनारायण बलाई (२४) को पकडा । पुलिस ने मौके पर से इनके कब्जे से एक मारूती वेन क्रंमाक एमपी-०९/जी/२४५, एक देशी कट्टा चार कारतूस, एक देशी पिस्टल तीन कारतूस, एक रिवाल्वर दो कारतूस, तलवार, चाकू, बीयर की बाटल, माचिस , सिगरेट आदि बरामद किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि जगदीश पुलिस थाना छत्रीपुरा का हिस्ट्रीसीटर बदमाश है। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३९९.४०२.भादवि तथा २५.२७ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment