इन्दौर-दिनांक
11 मई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 10 मई
2019 के सुबह से आज दिनांक 11 मई 2019 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 175 अपराधियों एवं
असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
17
आदतन व 35 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 मई 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतन व 35
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
39
गैर जमानती(स्थायी), 57 गिरफ्तारी एवं 125जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 मई
2019 को 39 गैर जमानती(स्थायी), 57 गिरफ्तारी एवं 125
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍं/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 10 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सुगनीदेवी कालेज ग्राउंड पेनजान बिल्डिंग के पीछे और सुभाष नगर चौराहा नगर निगम
जोन के पास सें सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 412 पाटनीपुरा
निवासी बंटी पिता खेमचंद जाटव और नंदानगर निवासी नीलेश पिता जगदीश और रोहित पिता
लक्ष्मीनारायण ओसवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 850
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
10 मई 2019 को 19.35 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर जिंसी हाट मैदान इमरान की चाय की दुकान सें सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्तमिलें, 76 सुभाष मार्ग स्मृति टाकिज के पास
निवासी आरिफ पिता शेर आलम खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 610
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 12
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 10 मई 2019 को 19.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जवाहर दाल मिल के पिछें साजन नगर
से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, श्यामाशरण शुक्ल नगर नवलखा निवासी राहुल
पिता गुलरबचंद्र सांवलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950
रू. कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 10 मई 2019 को 04.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निरजंनपुर चौराहा सुलभ काम्पलेक्स
के पास एबी रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 720
निरजंनपुर नई बस्ती निवासी हेमंत पिता राजु लहरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 70 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 10 मई 2019 को मुखबिर
सेमिलीं सूचना के आधार पर गांधीग्राम पानी की टंकी के पास खजराना से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, 18 गांधीग्राम खजराना निवासी सद्दाम
हुसैन उर्फ छोटु और गौसिया मस्जिद के पास खजराना निवासी बाबूलाल पिता मानसिंह
चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 21 लीटर अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, जागेश्वर पिता घनश्याम सितोलें,
भवानी
पिता धन्नुलाल केवट, संतोष पिता सुभाष सालवीकर, ललिता
पति स्व राकेश चौहान, गणेश पिता सिताराम बडोलें को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 10 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर मणिक बाग ब्रीज के नीचे देशी कलाली के सामनें से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, रमनदीप पिता अजीतसिंह, सिद्धार्थ
पिता सुरेश अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 41
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 10 मई 2019 को 14.00बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर कंडिलपुरा चौराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
5 ए
सुष्टी पैलेस निवासी अमित पिता रामलखन शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 2600 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध भांग सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर लाल गली के सामनें परदेशीपुरा और कल्याण मिल तिराहा से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 282/11 लालगली परदेशीपुरा निवासी मुकेश पिता
चुन्नीलाल प्रजापति और 4/3 तम्बोली बाखल मल्हारगंज निवासी कमल
पिता रूपाचंद्र यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की
गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 10 मई 2019 को 12.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भंडारी ब्रिज के नीचेआम रोड से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 442 मालवा मिल बेकरी गली निवासी नरेश पिता
जगदीश सुनहरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त की गई।
पुलिस
थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 10 मई 2019 को 23.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल चौराहा से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम कस्तली मनावर जिला धार निवासी सुखलाल
पिता मनोहर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 10 मई 2019 को 12.0
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तालाब के पास सर्विस रोड खजराना से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 57 गली न 2 मुमताजबाग
कालोनी खजराना निवासी हर्ष उर्फ रितीक पिता लखल तिल्लोंरे को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 10 मई 2019 को 12.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास रिंग रोड से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 10 माधव नगर कनाडिया रोड निवासी राकेश
पिता धरमचंद्र लाड को पकडा गया। पुलिसद्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया
गया।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 मई 2019 को 0.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल सब्जी मंडी से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 322 कुलकर्णी का भट्टा निवासी पवन पिता
बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 मई 2019 को 13.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी अस्पताल के सामनें से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, वाल्मिक नगर गली न 1
निवासी सजंय पिता श्रीलालचंद कनौजिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक
अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 10 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, 62 चिराड मोहल्ला मुसाखेडी निवासी
गौरीशकंर पिता रामप्रसाद और आजाद नगर निवासी मनीष पिता शांतिलाल और अमन नगर
मुसाखेडी निवासी राहुल पिता दिनेश सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
अवैध शराब जप्त किया गया।
पुलिस
द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment