इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2018- शहर में अवैध रूप सें संचालित हो रही जुआं/सट्टें की गतिविधियों
पर अंकुश लगानें व इनकों संचालित करनें वालें आरोपियों कें विरूद्ध प्रभावी
कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी
मिश्र के द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम
श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अति पुलिस अधीक्षक मंहू श्री नागेंद्र सिंह के
मार्गदर्शन में एसडीओपी देपालपुर श्री आर के राय के द्वारा थाना प्रभारी बेटमा
श्री योगेंद्र सिंह सिसोदिया
को थाना क्षेत्रांतर्गत अवैधानिक
गतिविधियों पर नियंत्रण हेतुबप्रभावी कार्यवाही करनें के लिए समुचित दिशा निर्देश
दियें गयें।
दिनांक 09.08.18 को रात्रि गश्त के दौरान थाना प्रभारी बेटमा को मुखबिर से सूचना
प्राप्त हुई कि कस्बा बेटमा मे कटकटपुरा मस्जिद के पास कुछ लोग रूपयें पैसे से ताश
पत्तों के द्वारा हार जीत का दांव लगा कर जुआं खेल रहें है। पुलिस टीम द्वारा
सूचना पर कार्यवाही करतें हुए मौके पर पहुचकर 1. नासीर पिता वाहिदखान निवासी बेटमा 2. लालू उर्फ हीरालाल
पिता ओमप्रकाश अग्रवाल निवासी बेटमा 3. लियाकत पिता हसन निवासी बेटमा 4. मेहमुद पिता मंसूर
खान निवासी बेटमा को घेराबंदी कर पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जें
से 67 हजार रूपयें नक़दी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें। पुलिस टीम द्वारा
आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेटमा श्री योगेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रआर 344 श्रवणसिंह, प्रआर रामप्रसाद सोलंकी, आर 3000 ज्ञानेंद्रसिंह भदौरिया, आर 1208 शैलेंद्र परमार की सराहनीय भुमिका
रही।
No comments:
Post a Comment