इन्दौर-दिनांक
09 अगस्त 2018- शहर में अवैध रूप सें संचालित हो रही जुआं/सट्टें की गतिविधियों
को पर अंकुश लगानें व इनकों संचालित करनें वालें आरोपियों कें विरूद्ध प्रभावी
कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी
मिश्र के द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम
श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अति पुलिस अधीक्षक जोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन
में नगर पुलिस अधीक्षक श्री शेषनारायण तिवारी के द्वारा थाना प्रभारी सदर बाजार
श्रीमति सविता चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर, क्षेत्रांतर्गत
प्रभावी कार्यवाही करनें के लिए समुचित दिशा निर्देश दियें गयें।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान पुलिस
टीम को मुखबिर के माध्यम सें सुचना प्राप्त हुई किजुना रिसाला गली न 1 शौकत पहलवान
के घर के पास बिजली के खंबे के नीचे नाले के किनारें कुछ लोग रूपयें पैसे से हार
जीत का दांव लगाकर ताश पत्तों से जुआं खेल रहें है। पुलिस टीम द्वारा उक्त सुचना
पर कार्यवाही करतें हुए बतायें हुए स्थान पर पहुचकर देखनें पर कुछ लोग बिजली के
खंबे के नीचे नाले के किनारें कुछ लोग गोल घेरे मे बैठकर रूपयें पैसे से हार जीत
का जुआं खेलतें हुए दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने लगें जिन्हें
पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर 05 लोगो को पकडा गया एक आरोपी भागनें मे सफल हो गया।
पुलिस टीम द्वारा पकडें गये आरोपियों से पुछताछ करनें पर अपना नाम 1. रेहान अली
पिता शोकत अली उम्र 29 साल निवासी 127/1 जुना रिसाला इन्दौर , 2.
मो शकील पिता मो सत्तार उम्र 40 सल निवासी 18 अशरफ नगर खजराना इन्दौर, 3.
शाबाज खान पिता सालार उम्र 27 साल निवासी 127/1 जूना रिसाला इन्दौर 4. यूनुस पिता
इस्माइल कुरैशी उम्र 33 साल निवासी 32/4 चंदूवाला रोड गली न 4 चदंन नगर इन्दौर,
5.
दीपक पिता चन्नालाल जेदीया उम्र 40 साल निवासी 601 सीलनाथ नगर इन्दौर को होना
बताया तथा भागनें वाले व्यक्ति का नाम इकबाल राणा होना बताया।आरोपियों के कब्जें
से पुलिस टीम द्वारा कुल 12750 रूपयें एवं 52 ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सदर बाजार श्रीमति सविता चौधरी, पी
उनि शिवप्रताप सिंह, प्रआर 2765 नरेंद्र मिश्रा, आर
7609 मुकेश गायकवाड, आर 765 प्रेम द्विवेदी की अहम भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment