Saturday, May 15, 2021

अवैध शराब का आरोपी क्रॉईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।


क्राईम ब्रांच और थाना चंद्रवतीगंज इंदौर की संयुक्त कार्यवाही।

आरोपी से अवैध 20 लीटर देशी शराब की जप्त ।


 इंदौर दिनांक 15 मई 2021- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मैं अवैध शराब व मादक पदार्थ संबंधी अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे  अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था। 


          इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना चंद्रवतीगंज क्षेत्र के ग्रांम चित्तोडा मे हरिजन मोहल्ले मे विनोद जाटवा के घर अवैध शराब बेचने के उद्देश्य से रखी है। मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम व थाना चंद्रावतीगंज ने संयुक्त रूप से मुखबिर के बताये स्थान को घेराबंदी कर दबिश दी मुताबिक योजना के, जंहा एक व्यक्ति के घर कुल 20 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची महूआ की देशी शराब तथा पास मे रखे प्लास्टिक के दो केन मे सडा हुआ महुआ लोहान रखा हुआ था। व्यक्ति का  नाम पूछने पर उसने  अपना नाम विनोद जाटवा पिता  सिताराम जाटवा उम्र 28  वर्ष निवासी ग्राम  चित्तोडा का होना  बताया। आरोपी विनोद  से शराब के संबंध मे  वैध लाईसेंस का  पूछने पर नही होना बताया। आरोपी विनोद जाटवा के पास से अवैध 20 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची महूआ की देशी शराब किमत करीब 2000/- की जप्त की गई।


 आरोपी विनोद जाटवा पिता सिताराम के विरूद्ध थाना चंद्रावतीगंज मे अपराध क्रमांक 45/21 धारा 34 आबकारी एक्ट मे अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment