·
इंदौर-
दिनांक 05 फरवरी 2020- पुलिस
महानिरीक्षक इंदौर जोन श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर
श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा वाहन चोरी आदि की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए
प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देश के अनुक्रम
में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री यूसुफ कुरैशी , अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक पूर्व जोन 3 श्री
शशिकांत कंनकने एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्री सुरेंद्र सिंह तोमर के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर
द्वारा शहर में वाहन चोरी की
वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए टीम गठित की गई एवं बीट भ्रमण के दौरान दो संदिग्ध
व्यक्ति बिना नंबर की मोटरसाइकिल लेकर शांति नगर चौराहे देसी कलाली के सामने खड़े देखें
गए जिनके नाम पते पूछने पर 1. मुकेश पिता स्वर्गीय रमेश रक्षा निवासी
397/3 शांति नगर मुसाखेड़ी इंदौर
2. रवि उर्फ चिकना पिता स्वर्गीय हरीश सोलंकी
उम्र 24 साल निवासी 260/2 इदरीश नगर इंदौर
बताया
जिनसे मोटरसाइकिल के संबंध में एवं
मोटरसाइकिल से संबंधित कागजात मांगने पर बहाने बनाने लगे जिनसे सख्ती से पूछताछ
करने पर बोले की आठ 9 माह पूर्व हम दोनों द्वारा मेदांता हॉस्पिटल
विजयनगर पार्किंग से उक्त मोटरसाइकिल चुरा
कर उसकी नंबर प्लेट हटाकर हम इसे चला रहे थे ।
आरोपियों से मौके पर मोटरसाइकिल जप्त की गई थाने लाकर गहन पूछताछ की गई
जिसमें आरोपियों ने गार्डन से एक MI कम्पनी की एलईडी टीवी व 2
लावा कम्पनी के मोबाईल भी चुराना बताया जिनको पुलिस ने जप्त कर लिया है आरोपियों
से अन्य चोरी के अपराध में पूछताछ की जा रही है अन्य चोरियों के भी खुलासा होने की संभावना है।
उक्त
कार्यवाही में उपनिरीक्षक प्रियंका अलावा
आरक्षक 2733 कल्लू राठौर आरक्षक 1530 ओम प्रकाश यादव
आरक्षक 3486 अमित तिवारी सराहनीय भूमिका रही
No comments:
Post a Comment