Saturday, June 12, 2010

पी.पी.कोर्स का समापन कार्यक्रम


इन्दौर- दिनांक १२ जून २०१०- इन्दौर पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार में कल  दिनांक ११ जून २०१० को आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पी.पी.कोर्स का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें इन्दौर झोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय राणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व महेशचन्द्र जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनीत कपूर, रक्षित निरीक्षक बी.जी.रावत, एवं पी.पी.कोर्स का प्रशिक्षण देने वाले सभी अधिकारीगण, एवं सभी प्रशिक्षार्थीगण उपस्थित थे। उक्त कोर्स के कॉर्डिनेटर श्री विनीत कपूर ने बताया कि यह उक्त प्रशिक्षण ५ मई २०१० से आरम्भ किया जाकर ८ जून २०१० तक चलाया गया, जिसमें इन्दौर रेंज के जिलो के ७४ कर्मचारीगण सम्मिलित हुए, जिनमें से इन्दौर जिले के ५६ कर्मचारी है। प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों को प्रतिदिन सुबह- ५.३० बजे से सउनि हनुमन्तसिह परिहार द्वारा योगा कराया गया, योगा के पश्चात्‌ जिला रिर्जव पुलिस लाईन के परेड ग्राउण्ड में रक्षित निरीक्षक जी.बी. रावत के निर्देशन में आर.ए.पी.टी.सी. के प्लाटून कमांण्डर द्वारकासिह भदौरिया एवं उनकी टीम द्वारा परेड सम्बधी प्रशिक्षण दिया गया, सूबेदार जे.पी. आर्य एवं आरमोहर्रिर की टीम द्वारा सभी प्रकार के फायर आर्म्स का प्रशिक्षण दिया गया बाद प्रशिक्षण के फायरिंग रेज पर फायरिंग भी करवाई गई। पुलिस रेग्यूलेशन, अपराधो की विवेचना, पुलिस की कानून व्यवस्था आदि का प्रशिक्षण सेवानिवृत उप पुलिस अधीक्षक द्वय श्री हुकमसिह यादव व विजय मुद्गल द्वारा दिया गया। इसके अलावा जिले मे पदस्थ सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षको एवं सभी नगर पुलिस अधीक्षको द्वारा अलग-अलग विषयों पर व्याख्यान कराये गये। फौरेन्सिक साईस की अपराध अनुसंधान में उपयोगिता एवं विभिन्न प्रकार के अपराधो के घटना स्थलो पर पाये जाने वाले भौतिक साक्ष्यो को तलाश करने, भौतिक साक्ष्यो को संकलन करने, एवं उनका न्यायालय में किस-किस प्रकार से प्रस्तुतिकरण किया जाना चाहिये इसका विस्तार से प्रशिक्षण ज्येष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियो को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिये भी समझाईश सेमिनार आयोजित किये गये, जिससे पे्ररित होकर १५ कर्मचारियो ने तम्बाकू व धूम्रपान न करने का स्वेच्छा से संकल्प लिया है। इस समापन कार्यक्रम अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर श्री संजय राणा द्वारा कर्मचारियो को दिये गये प्रशिक्षण से संतुष्ट होकर अपने उद्बोधन मे कहा कि उक्त प्रकार का कोर्स आयोजित करने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनीत कपूर को महारथ हासिल है, प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियो को जो जानकारी दी गई है, उससे निश्चित रूप से कर्मचारी लाभाविन्त होगें किन्तु प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी को अच्छा अधिकारी/कर्मचारी होने से पहले उसे अच्छा मनुष्य होना आवश्यक है। प्रत्येक कर्मचारी को अपने शासकीय कर्तव्य के साथ-साथ अपने पारिवारिक कर्तव्यो की और भी पूर्ण ध्यान रखना चाहिये, इस बावद् पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा विस्तार में उदाहरणो सहित जानकारी व समझाईश दी गई।इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव ने अपने उद्बोधन मे कहा कि आप लोग पदोन्नती के पश्चात्‌ पुलिस थानो मे जाकर तनाव मुक्त रहकर कार्य करें, एवं प्रशिक्षण के दौरान जो जानकारी आप लोगो को दी गई है वह निश्चित रूप से भविष्य में काम आवेगी एवं आप लोगो ने जो यंहा सीखा है उसे आप पुलिस थानो मे पहुॅचकर अपने कर्तव्यो के दौरान अपराधो की विवेचना एवं पुलिस की कानून व्यवस्थाओं के दौरान उपयोग करेगें तो निश्चित रूप से अपराधी को सजा मिलेगी। आज का वैज्ञानिक युग है अतः किसी भी प्रकरण के अनुसान में वैज्ञानिक विवेचना का उपयोग किया जाना आवश्यक है।    कार्यक्रम का संचालन एवं प्रशिक्षण के दौरान किस-किस के द्वारा क्या-क्या कार्य किया गया, इसके बारे में विस्तार से बताया गया, कार्यक्रम का समापन रक्षित निरीक्षक जी.बी.रावत द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment