Sunday, June 13, 2010

दहेज प्रताडना के दो मामलो में चार के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

 
इन्दौर- दिनांक १३ जून २०१०- पुलिस महिला थाने द्वारा दिनांक १२ जून २०१० को १४.३० बजे श्रीमती तुलसाबाई पति शेखर वर्मा (२२) निवासी २२२ गरीब नवाज कालोनी बागडदा रोड इन्दौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति शेखर पिता ओंकारबहादुर वर्मा, सास जनकलाबाई पति ओंकार बहादुर तथा देवर गुलाबचन्द्र के विरूद्ध धारा ४९८ए. ५०६,३४ भा.द.वि.तथा ४ दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि फरियादिया तुलसाबाई की शादी २६ अपै्रल २००७ को शेखर वर्मा के साथ हुई थी। तभी से फरियादिया का पति शेखर वर्मा, सास जनकलाबाई तथा देवर दहेज मे ७५ हजार रूपये नगद लाने की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर, जान से मारने की धमकी देते रहते हैे। पुलिस महिला थाने द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर इसके पति शेखर वर्मा, सास जनकलाबाई तथा देवक गुलाबचन्द के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार पुुलिस थाना महू द्वारा दिनांक १२ जून २०१० को १६.४५ बजे श्रीमती प्रीती पति विजय चौधरी (२८) निवासी ११३ भागीरथ कालोनी धार नाका महू की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति विजय पिता गणेश चौधरी के विरूद्ध धारा ४९८ ए. ५०६,३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि फरियादिया प्रीती को शादी मे उसके पिता ने यथा सम्भव दहेज दिया था, इसके बावजूद महिला का पति विजय चौधरी दहेज मे २ लाख रूपये नगद लाने की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर, जान से मारने की धमकी देता रहता है। पुलिस महू द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर इसके पति विजय चौधरी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment