इन्दौर-दिनांक
27 मई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 26 मई
2019 के सुबह से आज दिनांक 27 मई 2019 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 56 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
04
आदतन व 25 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 मई 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 25
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01
गैर जमानती(स्थायी), 08 गिरफ्तारी एवं 70
जमानतीवारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 मई
2019 को 01 गैर जमानती(स्थायी), 08 गिरफ्तारी एवं 70
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं/सट्टें की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 26 मई 2019 को 19.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सीआरपी लाईन के मैदान मे बिजली के
खंबें के नीचें से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,
शहबाज
पिता सलीम खान, संदीप पिता रामलाल पाटील, लोकेश
पिता मुकेश, अशोक पिता संतोष, आशीष पिता
देवकुमार, विकास पिता राजेंद्र पासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2600 रूपयें
नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 26 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर गैस प्लांट के पीछे भवानी नगर इन्दौर से ताश पत्तों के
द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,विक्रम पिता लेखराज सिंह, अजय
पिता रामस्वरूप राय, गिरजापत पिता मनसुखलाल कोरी, गोविंद
पिता मणिकांत सेन, राहुल पिता पृथ्वीराज कुर्मी, बलराम
पिता हीरालाल, प्रहलाद पिता नारायण सिंह लोधी, सोमेश
पिता बलराम कुर्मी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2100
रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 26 मई 2019 को 15.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बडी कलमेर से जम्बुडी हप्सी
मार्ग आम रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 239 नंदबाग कालोनी
तेजाजी मंदिर के पास थाना बाणगंगा निवासी निरजंन पिता बाबूलाल परमार को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2880 रूपयें कीमत की 40
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 26 मई 2019 को 13.00
बजें, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर पलासिया क्षेत्र से अवैध हथियार लेकर
घूमतें हुए मिलें, 32/2 संविद नगर शीतला माता मंदिर के पास इंदौर
निवासी विनयो पिता श्यामलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू
जप्त किया गया।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 26 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा नाका यात्री प्रतिक्षालय के पास और सुखलिया नालें
के पास आम रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, लाल कुआं गोविंद
कालोनी इन्दौर निवासी कुदंन पिता रामदास वाघमारें और जयहिंद नगर श्याम बेंड वालें
के पास बाणगंगा निवासी विकास उर्फ विक्की पिता रमेश चावरें को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से एक-एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment