इन्दौर
दिनांक 15 अक्टुबर 2019 - राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एवं पुलिस
मुखयालय भोपाल द्वारा विभिन्न स्तरों पर पुलिस कर्तव्य और मानव अधिकार एक दुसरें
के पूरक विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित करानें के निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में आज दिनांक 15 अक्टुबर 2019 को
अति पुलिस महानिदेशक इन्दौर जोन इन्दौर श्री वरूण कपूर के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र व पुलिस अधीक्षक मुखयालय सूरज
वर्मा के निर्देशन मे मानवाधिकार विषय पर जोन स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का
आयोजन पुलिस सभागृह इन्दौर मे आयोजित किया गया है। उक्त प्रतियोगिता में जोन के
विभिन्न जिलो से जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता घोषित किये गये 14
पुलिसकर्मीयों/अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।
उक्त आयोजन मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय
श्री सूरज वर्मा, अति पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्रीमती मनीषा पाठक
सोनी, श्रीमती रचना जौहरी वाक् प्रोडक्शन हाउस, जुरी सदस्य श्री
अभिषेक सिसोदिया एवं बिग एफएम के सीनियर स्क्रिप्ट राइटर श्री रोहित झांसीवाला
सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
प्रतियोगिता के दौरान वाद विवाद
प्रतियोगिता मेंपुलिसकर्मियों ने अपराध को रोकनें तथा उसकों लेकर बनायें गए मानव
अधिकार पर प्रकाश डाला गया। प्रतियोगिता में निर्णायकगणों द्वारा मानवाधिकार विषय
पर पक्ष एवं विपक्ष दोनों द्वारा प्रस्तुतीकरण को सुनकर, प्रतिभागियो
द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रस्तुतिकरण तथा अपनी बात रखनें के लिए अंक
दिये गयें। प्रतियोगिता के अंत में निर्णायकगणों के द्वारा प्रतिभागियों के तर्के
को सुनकर निर्णय दिया गया। जिसमें निम्नलिखित प्रतिभागी राज्यस्तर के लिए चयनित
किये गये है-
पक्ष-
1. श्री
सुनील शर्मा, निरीक्षक, थाना प्रभारी
राजेंद्र नगर जिला इन्दौर
2. श्री
अनुपम तिवारी, आर 1075 जिला धार
3. श्री
दीपक गुप्ता, आर 833 जिला खंडवा
विपक्ष-
1. श्री
सुमंत सिंह, यातायात इन्दौर
2.सुश्री
राजमोहिनी गौंड, मआर 738 जिला खंडवा
3. श्री
महेंद्र वैष्णव, आर 879 खरगोन
No comments:
Post a Comment