Sunday, September 17, 2017

कर्जा चुकाने तथा अय्याशी का शौक पूरा करने के लिये चोरी करने वाला आरोपी पुलिस थाना चन्दन नगर की गिरफ्त में आरोपी से कम्प्यूटर, लैपटॉप तथा एलईडी टीवी सहित कुल 3,00,000 का माल बरामद।



इन्दौर-दिनांक 17 सितंबर 2017- शहर मे हो रही चोरी व नकबजनी की घटनाओं को रोकने व आरोपियों की धरपकड़करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह तथा अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश कुमार द्वेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री मनोज रत्नाकर के द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने के निर्देश थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को दिये।
उक्त निर्देश पर पुलिस थाना चदंन नगर की पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस टीम को कार्यवाही के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति  लैपटॉप, कम्प्यूटर सिस्टम तथा एलईडी टीवी कम किमत में बैचने की बात फुटीकोठी चौराहे पर लोगों से कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपना नाम अंतर सिंह पिता मेहताब सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी ए सेक्टर प्रजापत नगर इंदौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति से सामान का पुछने पर गंगा नगर में रहने वाले साथी राजू पिता श्रीराम उर्फ शिवराम रायकवार निवासी गंगा नगर इंदौर के घर रखे होना बताया, कडाई से पूछताछ करने पर अंतरसिंह ने बताया कि मैने उक्त सामान चोरी कर राजू को बेचा है, एवं कुछ सामान मेरे पास है। आरोपी ने बताया कि उसके ऊपर कर्जा होना, तथा अय्याशी का शौक पूरा करने के लिये कीमती सामान चोरी कर कम कीमत में बेच देना बताया। पुलिस टीम द्वारा अंतर सिंह एवं राजू से कुल तीन लैपटॉप, दो कम्प्यूटर सिस्टम और दो एलईडी टीवी जिनकी कुल किमत  3,00,000/- (तीन लाख) रूपये का इलेक्ट्रानिक सामान बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अंतर सिंह पूर्व से शातिर अपराधी है। जिस पर नकबजनी एवं वाहन चोरी जैसे कुल डेढ दर्जन से अधिक अपराध थाना एरोड्रम, चंदन नगर, मल्हारगंज, छत्रीपुरा तथा खजराना में पंजीबध्द है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से अन्य नकबजनी एवं चोरी के अपराधों में भी पूछताछ की जा रही है।

 उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चदंन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उप निरी.बृजराज प्रजापति, सउनि. अनार सिंह जाधव, प्रआर. राकेश सिंह, आर. आरिफ खान, आर. पंकज सावरिया  की महत्वपुर्ण तथा सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment