Thursday, April 28, 2011

नगर सुरक्षा समिति की मिटिंग आयोजित

इन्दौर - दिनांक २८ अप्रेल २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि आज दिनांक २८ अप्रेल २०११ को नगर सुरक्षा समिति की मिटिंग ली गई जिसमें नगर सुरक्षा समिति के सदस्यो को निर्देष दिये गये कि अपने- अपने क्षेत्र में सुबह के समय प्रभात भ्रमण व मंदिर/आस्था स्थल पर जाने वाले बुजुर्गो, महिलाओ की सुरक्षा में सर्तकतापूर्वक पुलिस का सहयोग करे । चूकिं गर्मी के समय में चोरी, नकबजनी की वारदाते ज्यादा होती है इसलिये थाने के बल के साथ सहयोग बनाये रखे, इसके साथ ही अधिक से अधिक सदस्य अपने क्षेत्रो में रात्री गस्त करे।
               मिटिंग में जिला संयोजक रमेष शर्मा, जिला प्रवक्ता अमरजीत सिंह सूदन, पूर्वी संयोजक सुधीर ऐरन, पष्चिमी संयोजक तरणजीत सिंह छाबडा के साथ सभी सीएसपी संयोजक, थाना संयोजक एवं बिट संयोजको ने भाग लिया। नोडल अधिकारी ने यह भी आष्वासन दिया कि गस्त करने वालो के नाम संबंधित थाने के रोजनामचे में दर्ज किये जायेगें। सभी सीएसपी संयोजको को यह भी निर्देष दिये कि अपने क्षेत्रो में लगातार मिटिंग ले जो सदस्य निष्क्रिय है उन्हे हटाकर नये सदस्यो को सदस्यस्ता प्रदान करे। सदस्यो की ओर से नोडल अधिकारी को आष्वस्त किया गया कि अधिक से अधिक सदस्यो द्वारा गस्त, समंस तामिली, सूचना एकत्रित की जाकर संबंधित थाने को अवगत कराया जायेगा।

No comments:

Post a Comment