Tuesday, June 16, 2015

थाना बाणगंगा क्षेत्र की फैक्ट्रियों में चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश, सभी आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 16 जून 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही हेतु निर्देशित करने पर, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री राजेश सहाय के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा अजय जैन एवं थाना प्रभारी बाणगंगा विनोद दिक्षित के नेतृत्व में एक टीम का का गठन किया गया। पुलिस की टीम द्वारा क्षेत्र व शहर में चोरियों के बारे में आरोपियों को तलाश की जा रही थी, कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र की फैक्ट्रियों व अन्य चोरियों की घटनाओं में थाना क्षेत्र के रहने वाले पूर्व नकबजन 1. जीतू पिता मगन भील (20) निवासी गली नं. 3 नन्दबाग कालोनी इन्दौर, 2. अमन उर्फ अम्मू पिता दयाराम झा निवासी सांई सुमन नगर मंदिर के पास इंदौर, 3. रवि उर्फ चावल पिता प्रकाश साहू निवासी गली. नं.7 गोविंद नगर इंदौर, 4. प्रकाश पिता अशोक कुमार पिपरिया (19) निवासी 37 गली नं. 3 नंदबागकालोनी इंदौर के द्वारा वारदातें की जा रही है।
            उक्त सूचना के आधार पर आरोपियों की पतारसी कर उन्हे पकड़कर थाने लाया गया तथा पूछताछ की गई तो उक्त आरोपियों द्वारा थाना बाणगंगा के अप.क्रं 101/15 धारा 457, 380 भादवि, अप. क्रं 213/15 धारा 457, 380 भादवि, अप. क्रं. 454/15 धारा 457, 380 भादवि, अप. क्रं 632/15 धारा 457, 380 भादवि, अप. क्रं. 689/15 धारा 457, 380 भादवि, के अपराधों में चोरी करना स्वीकार किया गया है। आरोपियों से चोरी गये माल के बारे में पूछताछ करने पर उक्त आरोपियों ने इन घटनाओं में चोरी किया मश्रुका कबाड़ियों को बेचना स्वीकार किया है तथा उक्त आरोपियों ने जिन कबाड़ियों को माल बेचा था उनसे माल जब्त किया गया है। उक्त चोरियों में चोरी गया माल मश्रुका लगभग 10 लाख रूपयें का जप्त किया गया हैं। चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ियों दीपक तथा ज्ञानचंद मिश्रा को आरोपी बनाया गया है। उक्त आरोपियान पहले भी कई बार चोरी की घटनाओं में गिरफ्‌तार हो चुके है, जिनसे अन्य चोरी की अपराधों के बारे में कड़ी पूछताछ जारी है।
         इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी विनोद दिक्षित, उनि केशवसिंह, उनि राजललन मिश्रा, उनि विनोद शर्मा, सउनि उदयपाल सिंह तथा आर. 1933 राममिलन का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

  बायें से दायें- 1.प्रकाश पिता अशोक, 2. अमन पिता दयाराम, 3. जीतू पिता मगन, 4. रवि पिता प्रकाश
 
                    बायें से दायें- 1. गोपाल पिता राधेश्याम, 2. केदार पिता श्रीराम, 3. विष्णु पिता नन्दराम












No comments:

Post a Comment