Thursday, March 12, 2015

जेल से छूटकर फिर चोरी करने वाला कुखयात नकबजन क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त मे


इन्दौर-दिनांक 12 मार्च 2015-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता एंव पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री अनिल शर्मा ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षकद्वय श्री दिलीप सोनी एवं श्री विनय प्रकाश पाल को शहर में बढ़ रही चोरियों के अपराधों की रोकथाम हेतु निर्देद्गिात किया। इस पर क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक श्री सलीम खान व उ.नि. विनोद सिहं राठौड़ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि थाना चंदन नगर क्षेत्र में एक शातिर चोर है जो काफी चोरियां कर रहा है। मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु टीम ने तत्काल थाना प्रभारी चंदन नगर श्री विनोद दीक्षित के साथ कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर आरोपी को पकडा जिससे पूछताछ करते उसने अपना नाम मोहित उर्फ लल्लू पिता सुनील झबर उम्र 20 साल निवासी 774 बी सेक्टर स्कीम नं. 71 चंदन नगर का होना बताया। 
           मोहित से टीम द्वारा कडी पुछताछ की गई तो उसने बताया कि दिनांक 28/1/15 को वह चोरियों के मामले में जेल से छूटा है और जेल से आने के बाद एक सवा महिने में मैने थाना चंदन नगर क्षेत्र में3- 4 चोरियॉं की है। आरोपी से सोने-चांॅदी के जेवर बरामद हुए है। अभि0 चंदन नगर का कुखयात नकबजन है और यह अकेला ही रात्रि में सूने मकानो का ताला तोड़ कर चोरियॉं करता है। आरोपी पर पूर्व में चोरी, लूट एवं वाहन चोरी के 16 अपराध थाना चंदन नगर, छत्रीपुरा में पंजीवद्व है। आरोपी मोहित से टीम द्वारा पुछताछ की जा रही है जिससे अन्य मामलों में भी चोरी का खुलासा होने की संभावना है।
          इस संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक श्री सलीम खान के नेतृत्व में उनि विनोदसिह राठौर, प्रआर 2604 राजभान, प्रआर.ओम सोलंकी, आर. सुभाष सुर्यवंद्गाी एवं दीपक वर्मा का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment