Monday, March 23, 2015

5 हजार का फरार ईनामी अवैध हथियार बनाने वाला बदमाश हथियार सहित पकड़ाया

इन्दौर-दिनांक 23 मार्च 2015-उप पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा द्वारा ऐसे अपराधी जो अवैध हथियारों का निर्माण कर शहर में गंभीर अपराध घटित करने वाले अपराधियों को अवैध हथियार उपलब्ध कराते है, उन आरोपियों की पतारसी एवं धरपकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वय अपराध श्री दिलीप सोनी एवं विनय प्रकाश पांॅल को निर्देशित किया था। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वय अपराध द्वारा उप निरीक्षक भूपेन्द्र आर्मो एवं सउनि ओमप्रकाश तिवारी एवं उनकी टीम को लगाया गया। टीम को थाना अपराध शाखा के अपराध क्रमांक 03/15 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के फरार 5 हजार रूपये का ईनामी आरोपी एवं अवैध हथियार बनाने वाले प्रतापसिंह पिता बहादुर सिंह सिकलीकर के संबध में सूचना मिली। इस सूचना पर टीम द्वारा प्रतापसिंह पिता बहादुर सिंह सिकलीकर निवासी धानी गुजरी जिला धार को मुखबिर केबताये अनुसार पकड़ा जिसके कब्जे से 1 देशी पिस्टल, 1 देशी रिवाल्वर तथा 2 जिंदा कारतूस बरामद किये गये। आरोपी प्रतापसिंह सिकलीकर द्वारा अवैध हथियार बनाकर कई बड़े अपराधियों को बेचे गये है जिनके द्वारा कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया गया है।
          आरोपी से पूछताछ में मालूम हुआ कि हाल ही में थाना जूनी इंदौर के अपराध क्रमांक 120/15 में आरोपी इदरीस द्वारा भी हथियार प्रतापसिंह से ही खरीदा गया था। आरोपी प्रतापसिंह थाना पीथमपुर जिला धार के धारा 307 एवं 302 के अपराधों में आरोपी है एवं धामनोद जिला धार, तथा इंदौर जिले के कई थानों में इसके विरूद्व अपराध पंजीबद्व है ।
          इस संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के उनि भूपेन्द्र आर्मो, सउनि उमाशंकर यादव, भारतसिंह यादव, ओमप्रकाश तिवारी, प्रआर. विजयसिंह चौहान, आरक्षक योगेन्द्रसिंह चौहान, महेन्द्रसिंह का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा ।

No comments:

Post a Comment