Saturday, March 28, 2015

इंजिनियरिंग के छात्रो को करवाया यातायात नियमों का ज्ञान

इन्दौर-दिनांक 28 मार्च 2015-इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा SAATH- CDGI सामाजिक गतिविधी क्लब के बैनर तले चमेली देवी शिक्षण संस्थानो के समूह में एक यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अंजना तिवारी ने इंजिनियरिंग कॉलेज के छात्रो को संबोधित किया व पुलिस विभाग की अपनी जिम्मेदारियों, कामकाज और सीमाओं के सबंध में विस्तार पूर्वक बताया। सुश्री अजंना तिवारी ने उपस्थित जन समुदाय को बहुत ही प्रभावी ढंग से सड़क दुर्घटनाओं के आकाड़ो की विस्तृत जानकारी दी, यातायात नियमों के बारें में छात्रो के सवालों के जवाब एक दिलचस्प प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के तहत दिये गये।
    कार्यक्रम की शुरूआत में अति. पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अंजना तिवारी का स्वागत संस्थान के डीन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में SAATH- CDGI सामाजिक संस्था के प्रभारी प्रो. अरविंद श्रीमाली, संस्थान के प्रबंधन, प्रशासनिक व इंजिनियरिंग प्रमुखों के साथ बड़ी संखया में संस्थान के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सुश्री तिवरी ने पुलिस मुखयालय में नई यातायात नियंत्रण प्रणाली का अध्ययनकरने के लिये संस्थान के छात्रो की टीमों को आमंत्रित किया।
   

No comments:

Post a Comment