Wednesday, March 18, 2015

अज्ञात हत्या का पर्दाफाश, मृतक के ससुरालवाले निकलें हत्यारे

इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2015-थाना अन्नपूर्णा क्षेत्रान्तर्गत लक्की बेकरी के सामने एक व्यक्ति रियाज पिता नियाज मोहम्मद (30) निवासी-गीता नगर बरकत मस्जिद के पास थाना चंदन नगर इन्दौर रोड़ एक्सीडेंट में घायल होकर दिनांक 17.03.15 को जिला अस्पताल इन्दौर में ईलाज हेतु आने की सूचना प्राप्त हुई थी, जहां से रियाज को गंभीर रूप से घायल होने के कारण एम.वाय.एच. इन्दौर रेफर किया गया था। रियाज बेहोशी हालत में होने के कारण घटना के संबंध में नहीं बता पाया था, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक का  एम.वाय.एच. में पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें उसकी मृत्यु सिर में गोली लगने के कारण बतायी गयी, जिस पर थाना अन्नपूर्णा पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप. क्रं 197/15 धारा 302 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
         विवेचना के दौरान मृतक के भाई नौशाद ने बताया कि घटना दिनांक को शाम करीब 06.00 बजे उसके पास भाई रियाज का फोन आया था कि, मृतक रियाज ने कहा था कि भाई जान मेरे पास खान साहब का सेंधवा से फोन आया है कि, उनकी गाड़ी सेंधवा से भोपाल तरफजा रही है, तो उन्होने मृतक को कुछ कपड़ें व सामान देने के लिये डी.मार्ट के सामने रेती मण्डी राजेन्द्र नगर के पास बुलाया है। यहीं बात मृतक ने उसकी मां मलका बी को भी फोन पर कहीं कि मै डी.मार्ट के सामने रेती मण्डी राजेन्द्र नगर जा रहा हूं, अगर 15-20 मिनिट में फोन नहीं आए तो आप मुझे फोन लगा लेना। मृतक ने ऐसा इसलिये कहा क्यूकिं मृतक रियाज और उसकी पत्नि शबाना उर्फ सिम्मी के साथ उसका विवाद होता रहता था, वह रियाज से कहती थी कि मेरे साथ बड़वानी या सेंधवा आकर रहो।
        मृतक रियाज स्कूटर डच्09 श्रक् 9392 से डी.मार्ट के सामने रेती मण्डी राजेन्द्र नगर गया, जहां पूर्व से अय्‌यूब पिता निजाम अली (26) निवासी-गुलशन नगर खरगोन ने बातचीत की, जब रियाज अपने स्कूटर से चंदन नगर जा रहा था, तो पैशन मो.सा. डच्46 डक् 2511 से अय्‌यूब पिता निजाम अली तथा असलम उर्फ जानू पिता एजाज खान(22) निवासी-19/1 मोतीबाग सेंधवा ने मृतक रियाज का पीछा कर लक्की बैकरी सुदामा नगर के सामने रिंग रोड़ पर उसे पिस्टल से गोली मार दी, जिससे रियाज स्कूटर सहित रोड़ पर गिर गया। असलम एवं अय्‌यूब ने मृतक को वहीं छोड़कर मो. साइकल से द्वारकापुरी से बायपास से होते हुएश्रीनगर एक्सटेंशन आये, जहां पर साजिद पिता सज्जाद अली निवासी- श्रीनगर एक्सटेंशन  को मोटर साइकल देकर वापस सेंधवा चले गये। उसके बाद मृतक रियाज की मृत्यु की खबर सुनकर उसके ससुराल पक्ष से ससुर एजाज, असलम उर्फ जानू, अय्‌यूब व अन्य रिश्तेदार के मृतक के घर चंदन नगर आये।
पुलिस टीम द्वारा मृतक के भाई नौशाद कुरैद्गाी के बताये अनुसार असलम उर्फ जानू, एवं अय्‌यूब को थाने लाकर पूछताछ की गयी तो दोनों ने बताया कि मृतक रियाज, हमेद्गाा बहन शबाना उर्फ सिम्मी के साथ मारपीट करता था व पिता एजाज से पैसो की मांग करता था। कई बार पैसे ले चुका था, अभी ट्रक खरीदने हेतु रू. मांग रहा था। मृतक रियाज से परेशान होकर हम लोगों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
         इस प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा आर.एस. घुरैया के नेतृत्व में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा दिनेश सिंह चौहान, सउनि बाबूसिंह कुद्गावाह, सउनि गजेन्द्रसिंह सेंगर, पीएसआई सारिका रावत, प्रआर. कमल चौहान, प्रआर. हुकुम शर्मा की महत्वपूर्ण सराहनीय भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment