इन्दौर 25 जुलाई 2016-
पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में
पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24
जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 16 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत -
02
आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 जुलाई 2016-इन्दौर
पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2016 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 05
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
08
गिरफ्तारी तथा 56 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2016-इन्दौर
पुलिस पूर्वक्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22
जुलाई 2016 को 08 गिरफ्तारी तथा 56 जमानती वारन्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 जुलाई 2016-पुलिस
थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2016 को 21.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सबनीस बाग खो-खो मैदान के पास
लक्की वान्उर्स बाउन्ड्री के बाहर, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये
मिलें, 50 सबनीस बाग इंदौर निवासी निर्मल पिता गजानंद को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपये कीमत की 25
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर 25 जुलाई 2016
-पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में
कल दिनांक 24 जुलाई 2016 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों केविरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल
52 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
01
आदतन 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 जुलाई 2016-इन्दौर
पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2016 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 08
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती वारन्टी, 06 गिरफ्तारी तथा 60
जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 25 जुलाई 2016-इन्दौर
पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24
जुलाई 2016 को 02 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 60
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ खेलते मिलें,
11 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 जुलाई 2016-पुलिस
थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2016 को 21.05
बजे,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 452 के सामने ओटला
बालदा कॉलोनी, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ
खेलते हुये मिलें, चंदन पिता शंकर गोयल, सागर पिता सुनील
मौर्य, योगेश पिता मोहन सिंह, रोहित पिता बालकिशन भावे, सोनू
पिता मुकेश कोटिया, अंकित पिता गणेश तथा राहुल पिता अहिरवार को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1315 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये
गये।
पुलिस
थाना महू द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2016 को 16.20
बजे, रेल्वे कॉलोनी राजेश्वर ग्राउण्ड के पास महू, इंदौर से ताश
पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, राहुल पिता
मुकेश कदम, अक्षय उर्फ गोलू पिता जगदीश तथा श्रीकांत पिता
अशोक पाण्डे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 750 रूपये नगदी तथा
ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर, कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 17
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 जुलाई 2016-पुलिस
थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2016 को, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर एरोड्रम थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर सेअवैध
शराब ले जाते/बैचते हुये मिली, 1//25 गंगा नगर एरोड्रम रोड इंदौर निवासी
मुकेश पिता बाबूलाल तथा सोमनााथ की नई चाल इंदौर निवासी जगदीश पिता रतन लाल को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 27 हजार रूपये
कीमत की 11 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2016 को 20.30
बजे, अर्जुनपुरा मल्टी के सामने सिटी बस स्टॉप के पास से अवैध शराब ले
जाते/बैचते हुये मिलें, 31/1 कुमावत इंदौर निवासी अशीष पिता गोपाल कुमावत
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 840 रूपये कीमत की 21
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2016 को 12.40
बजे, लालबाग लाईन रेलवे पटरी के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते
हुये मिलें, 07 जे पंचशील नगर इंदौर निवासी भारत पिता रंगीलाल
वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 26
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2016 को, हातोद
थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें,
पप्पू
पिता प्रकाश बालाई तथा नीरज पिता उदयभान सिंहजौदान, राजकुमार पिता
रमेश चमार व तारासिंह पिता सुमन सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3500
रूपये कीमत की 79 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2016 को, खुडैल
थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें,
रवि
सिंह पिता बीरबल सिंह, रणजीत सिंह लाखन पिता फूलसिंह ठाकुर को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल
क्वाटर अवैध 24 बोतल अवैध बियर एवं 51 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना महू द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2016 को महू थाना
क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें,
अजहर
उर्फ अज्जु पिता रहीश, राजू पिता शिकारी, राजू पिता सुनील
तायडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 11 हजार 200
रूपये कीमत की 223 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2016 को 20.00
बजे, गुरान आम रोड सांवेर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, गुरान
निवासी माधव सिंह पिता हरिंिसह तथा गुरान निवासी आनंदीलाल पिता रामलाल जायसवाल को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिसद्वारा
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर
कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment