Monday, July 25, 2016

प्लाट दिलाने के नाम पर, रूपयें एठकर धोखा धड़ी करने वाला आरोपी, पुलिस थाना लसूडिया द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 25 जुलाई 2016-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा प्लाट दिलाने के नाम पर, रूपयें एठकर धोखा धड़ी करने वाला आरोपी को पकड़ने मे सफलता प्राप्त की है।
फरियादिया लता चौहान पति स्व. मोहनसिंह चौहान (50) निवासी स्कीम नं. 134 इन्दौर ने दिनांक 14.06.16 को पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह को जनसुनवाई मे शिकायत की थी कि, दीपक उर्फ आलोक श्रीवास पिता रामचन्द्र श्रीवास निवासी  पानी की टंकी के नीचे गाँधी हाल थाना एम. जी.रोड़ इन्दौर ने प्लाट दिलवाने के नाम पर पांच लाख पैंसठ हजार रू ले लियेहै और प्लाट नही दिलवा रहा है और न ही पैसे दे रहा है, फरियादिया लता चौहान ने बताया कि वह विधवा है और अपना मकान बैच कर प्लाट खरीदने के लिये आरोपी को पैसे दिये थे, लेकिन वह धोखधड़ी कर रहा है। उक्त शिकायत पर पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा प्रकरण में जांच कर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा प्रकरण की जांच करने पर शिकायत सही पाई गई तथा पाया गया कि आरोपी दीपक ने फरियादिया श्रीममति लता चौहान को प्लाट दिलाने हेतु, देवास नाका के आस पास एवं तुलसी नगर में प्लाट दिखाये और 5 लाख 65 हजार रूपये लेकर कंही कोई प्लाट नही दिया तथा धोखाधड़ी की जिसमे कई बार फरियादिया ने प्लाट अथवा दी गई राशि की मांग की किन्तु आरोपी दीपक उसे लगातार घूमाता रहा। जांच पर से पुलिस थाना लसुड़िया द्वारा अप. क्रं. 580/16 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी दीपक को आज दिनांक 25.7.16 को गिरफ्तार किया गया है जिसे कल दिनांक 26.7.16 को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शनमें थाना प्रभारी लसूड़िया श्री आर.डी.कानवा व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment