Monday, July 25, 2016

महिला के नाम की नकली फेसबुक आईडी बनाकर, लड़कियों को परेशान करने वाला, मनचला वी केयर फोर यू की गिरफ्त में


इन्दौर 25 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा महिला के नाम की नकली फेसबुक आईडी बनाकर, लड़कियो से दोस्ती कर, उन्हे परेद्गाान करने वाले मनचले युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने कार्यालय आकर शिकायत दर्ज कराई कि मेरे मोबाईल नम्बर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बार-बार व्हाट्‌सएप पर अश्लील मैसेज व फोटो भेजकर, परेशान कर रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर, वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, अनावेदक धर्मेन्द्र पिता दामोदर पंवार (30) निवासी 88 द्वारिकापुरी इंदौर को पकड़ा गया। अनावेदक प्रायवेट कंपनी में अकाउंट का काम करता है, आरोपी धर्मेन्द्र द्वारा फेसबुक पर प्रज्ञा गुप्ता महिला के नाम से नकली आईडी बनाकर के कम उम्र की लड़कियों को फेसबुक पर फ्रेण्ड रिक्वेस्ट भेजता था और दोस्ती के बाद उनका मोबाईल नम्बर लेकर, अज्ञातनम्बरों से उन्हे अश्लील मैसेज व बातें कर परेशान करता था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़कर, पुलिस थाना अन्नपूर्णा के सुपुर्द किया गया है, जिस पर आरोपी धर्मेन्द्र के विरूद्ध अप. कं. 287 /16 धारा  509,507 भादवि का पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे मान. न्यायालय पेश किया जायेगा।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वी केयर फोर यू टीम की सराहनीय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment