Monday, July 25, 2016

एक शातिर नकबजन, पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात सहित 1.5 लाख का माल बरामद


इन्दौर-दिनांक 25 जुलाई 2016-इन्दौर शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियों पर कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा एक शातिर नकबजन को डेढ़ लाख के माल मश्रुका के साथ पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
                पुलिस थाना परदेशीपुराक्षेत्रान्तर्गत फरियादी महेश वर्मा ने दिनांक 23.04.16 को थाना आकर रिपोर्ट की कि, वह अपने परिवार सहित दिनांक 17.04.16 को घर में ताला लगाकर चंडीगढ़ में शादी में शामिल होने के लिये गये थे, इसी बीच उनके घर में घुसकर कोई अज्ञात चोर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात, एक सेमसंग का मोबाईल तथा एक सेमसंग का एलईडी मानिटर चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा अप. क्रं 235/16 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
                उक्त चोरी की घटना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान चोरी गये मोबाईल के संबंध में जानकारी निकाली तो वह रतलाम जिले में चलना पाया गया। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा पतारसी करते हुए, कमल वर्मा पिता मांगीलाल वर्मा (24) निवासी जवाहर नगर पी एण्ड टी कालोनी रतलाम द्वारा उक्त चोरी की घटना कारित की गई है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा उसके कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात व सेमसंग एलईडी मानिटर सहित करीब डेढ़ लाख का माल मश्रुका बरामद किया गया है। उक्त आरोपी कमल जिला रतलाम का शातिरनकबजन होकर, इसके विरूद्ध चोरी के कई अपराध पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे अन्य चोरी व नकबजनी की वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
                उक्त शातिर नकबजन को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री एस.के. दास नेतृत्व में उनि रेखा चौधरी, आर. 2681 शैलेन्द्र, आर 3720 जितेन्द्र, तथा महिला सैनिक निशा की सराहनीय भूमिका रही।





No comments:

Post a Comment