v नाबालिक
बालक के बहकावे में आकर, उसके साथ जाने वाली बालिका को बरामद कर किया परिजनों के
सुपुर्द
इन्दौर-दिनांक
02 मार्च 2021 - पुलिस थाना बाणगंगा इन्दौर पर भवानी
नगर इन्दौर निवासी फरियादी के द्वारा दिनांक 01.03.2021 को थाना हाजिर
आकर सूचना दी कि उसकी नाबालिक बालिका उम्र 14 साल को कोई
अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है । सूचना पर थाना बाणगंगा पर अपराध
धारा 363 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
प्रकरण की
गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर(शहर) श्री मनीष कपूरिया
एवं पुलिस अधीक्षक, इन्दौर(पूर्व) श्री आशुतोष बागरी के द्वारा
अपह्रत बालिका की तत्काल पतारसी हेतु दिये निर्देशों के पालन में अति. पुलिस
अधीक्षक पूर्व इन्दौर जोन- 03 श्री शशिकांत कनकने व नगर पुलिस
अधीक्षक, परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन
में पुलिस थाना बाणगंगा प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सोनी थाना बाणगंगा के निर्देशन
में टीम गठित की गई ।
उक्त टीम द्वारा
नाबालिग बालिका की पतारसी हेतु बालिका के घर के आसपास गली में, मोहल्ले
में एवं बाणगंगा क्षेत्र के सीसीटीवी
फुटैजो को खंगाला गया । आसपास लोगो से, रिक्शा वालो से, हाथ
ठेले वालो से लगातार पूछताछ की जिसमें बालिका के पड़ोस में रहने वाले नाबालिक बालक
के द्वारा बालिका को बहला फुसलाकर अपने
साथ ले जाने के संबंध में जानकारी मिली ।
टीम द्वारा
अपह्रत बालिका एवं नाबालिक बालक को त्वरित कार्यवाही कर बरामद किया । बालिका को
परिजनों के सुपुर्द किया एवं नाबालिक विधि विरुद्ध बालक को बाल न्यायालय प्रस्तुत
किया गया जिसे बाल संप्रेक्षण गृह इन्दौर में भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही
में थाना प्रभारी बाणगंगा निरी. राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में उनि श्रद्धा सिंह
पंवार, उनि स्वराज डाबी, सउनि राहुल काले, प्र.आर.
चंद्रशेखर पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही
No comments:
Post a Comment