Sunday, May 14, 2017

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 76 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

      
इन्दौर 14 मई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 34 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
      
05 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 मई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 67 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 14 मई  2017-इन्दौर पुलिसपूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 मई 2017 को 02 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 67 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिला ़आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 14 मई 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 मई 2017 को 14.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास जनता क्वाटर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 701 जनता क्वार्टर इंदौर निवासी गोपाल पिता नारायण वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 450 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 मई 2017- पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 13 मई 2017 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बड़ियाकीमा रोड़ बिचौली मर्दाना एवं ग्रामबिचौली हप्सी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बड़ियाकीमा रोड़ बिचौली मर्दाना इंदौर निवासी अनिल पिता देवीसिंह मकवाना एवं ग्राम बिचौली हप्सी इंदौर निवासी अशोक पिता नागजी पिपलिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 122 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 13 मई 2017 को 14.50 बजे, तीन इमली ब्रिज के नीचे से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलंीं, 105 पवनपुरी कालोनी पालदा इंदौर निवासी मन्जू बाई पति मुन्ना सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13 मई 2017 को 20.30 बजे, साहू धर्मशाला के पास वृन्दावन कालोनी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 54/1 यादव नंद नगर इंदौर निवासी श्रीराम पिता चन्दू मनावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 मई 2017 को 20.40 बजे, पटेल नगर खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, पटेल नगर बी खजराना इंदौर निवासी कपिल उर्फ मुकेश पिता नगजीराम को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध भांग सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 मई 2017- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 मई 2017 को रात्रि 12.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अमरसिंह उस्ताद अखाड़ा के सामने शिवाजी नगर से अवैध भांग ले जाते/बेचते हुये मिलें, 336 शिवाजी नगर इंदौर निवासी सुरेश पिता मेवालाल दुबे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक किलोग्राम अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 14 मई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 42 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

04 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 48 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 14 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 मई 2017 को 07 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 48 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 05 ़आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 14 मई 2017- पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 13 मई 2017 को 17.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ऋषि पैलेसकालोनी से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 10/1 मुराई मोहल्ला जूनी इंदौर निवासी राजेश पिता शिवप्रसाद हार्डिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 550 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 13 मई 2017 को मुल्लाजी की टाल के सामने पीठ रोड़ महूं से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, राजेश उर्फ राजू पिता बलिराम कलमे,, मुकेश पिता मनिराम झमरे, बबलू पिता महिपाल सागोरे तथा विकास पिता राधेश्याम कोचक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 360 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।

       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment