Wednesday, February 6, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 70 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी 2019-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सुरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 05 फरवरी 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 70 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

06 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 06 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी एवं 110 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 06 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 फरवरी 2019 को 04 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी एवं 110 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऐं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी 2019-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2019 को 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिंसी हाट मैदान चाय की दुकान इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, चदंन नगर आमवाली गली निवासी मो सनी पिता अब्दुल गनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी 2019- पुलिसथाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2019 कों 16.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालती वनस्पति मैदान इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 1070 नई बस्ती भागीरथपुरा निवासी रितीक पिता उमेश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6000 रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2019 कों 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तालाब के किनारें टापरी के पास भूरी टेकरी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 30/2 टापरी भूरी टेकरी निवासी अजय पिता जगन्नाथ बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2019 कों 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विराट नगर गली इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, विराट नगर निवासी सावन पिता मांगीलाल निगंवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2019 कों 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर गाडराखेडी नालें के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गाडराखेडी नालें के पास निवासी हरिकिशन पिता जानकीराव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 26000 रूपयें कीमत की 347 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2019 कों 20.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नई आबादी चौराहा मंडलावदा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गाडराखेडी नालें के पास निवासी हरिकिशन पिता जानकीराव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी 2019-पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमपीबीई कार्यालय के सामनें पत्थर गोदात रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, म न 8 जी ब्लाक गोमटगिरी गांधी नगर निवासी गणेश पिता श्रीराम ससानें और 203 भूरी टेकरी बिचौली मर्दाना निवासीराहुल पिता दिपक बोरकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू व एक तलवार जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2019 को 20.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डायमंड कालोनी के पास अहमद नगर खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, राजीव नगर सकीना महल के सामनें खजराना निवासी मोहसीन पिता हबीब खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2019 को 23.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल नाका कुलकर्णी का भट्‌टा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 399 कुलकर्णी का भट्‌टा निवासी रोमित पिता यशवंत शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छ    ूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2019 को 11.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मिलन होटल गौरी नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 392 सिलनाथ कुलकर्णी का भट्‌टा निवासी आनंद पिता सरजेराव अडागलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थानाभवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2019 को 01.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन इमली बस स्टेंड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 50 यशोदा नगर वेलोसिटी के पास निवासी विशाल पिता बबलू वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

                                 पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment