Tuesday, February 5, 2019

'' बेहतर ट्रेफिक, बेहतर इन्दौर '' '' 30 वॉ. सड़क सुरक्षा सप्ताह '' (सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा)



इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी 2019- लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्‌देश्य से इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा 04 फरवरी से 10 फरवरी 2019 तक 30 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत आज दिनांक 05 फरवरी 2019 को इन्दौर यातायात पुलिस व्दारा निम्नानुसार कार्यक्रम किये गये-

·         सड़क सुरक्षा सप्ताह मे आज आईपीएस स्कूल में यातायात पुलिस व्दारा यातायात नियमों प्रति जागरूकता हेतु सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा कालेज के 1000 छात्र-छात्राओंएवं उनके स्टॉफ को यातायात नियमों का पालन करने आदि के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में आयसर ग्रुप, आर.आई गु्रप व्दारा पेरेन्टस अवेर्नेस प्रोग्राम एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया।

·         अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात महेन्द्र जैन के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आर.एस.ठाकुर एवं सूबेदार प्रेमसिंह ठाकुर, सूबेदार नोवेन्द्र सिह व्दारा प्रदूषण विभाग की टीम के साथ सयुक्त रूप से रेडिसन चौराहे पर 54 वाहनों को चैक किया गया।

·         सूबेदार बृजलाल अजनार व्दारा रीगल चौराहे पर ऑटो रिक्शा पर यातायात जागरूकता के पोस्टर व बैनर लगाये गये एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (गुजराती वाण्ज्यि महाविद्यालय) के छात्रों द्वारा सेफ्टी जैकेट के साथ यातायात व्यवस्था में सहयोग किया गया।

·         उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सुनील शर्मा, निरीक्षक श्री अर्जुनसिंह पंवार एवं यातायात के कर्मचारियों के व्दारा गंगवाल बस स्टैण्ड पर वाहन चालकों का निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 158 वाहन चालकों व्दारा ऑखों की जॉच करायी गई।

·         यातायात सप्ताह के अन्तर्गत यातायात पुलिस व्दारा यातायात पार्क में यातायात से संबंधित विषय पर चित्रकलाप्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें शहर के 39 स्कूलों के कक्षा 6 से कक्षा 12वी तक के लगभग 1200 बच्चों व्दारा उत्साहपूर्वक चित्रकला भाग लिया गया।

·         इसी क्रम में आर.आई गु्रप व्दारा भॅवरकुआ चौराहा, महूनाका चौराहा,राऊ चौराहें पर यातायात नियमों का पालन करने हेतु नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया।

·         आईटीआई नन्दानगर में सूबेदार कुलदीप सिंह एवं आयसर कम्पनी व्दारा वाहन चालकों को प्रशिक्षण दिया गया।

यातायात पुलिस व्दारा दिनांक 06.02.2019 को आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम-
·         स्कूल/कॉलेज के छात्र छात्राओं का क्विज कॉन्टेस्ट - अभय प्रशाल में 10:00 से 14:00 बजे तक।
·         नापतोल विभाग के साथ पलासिया एवं वायरलेस टी पर मीटर चैकिंग।
·         नुक्कड़ नाटक,आयसर कम्पनी व्दारा चालकों का प्रशिक्षण।
·         यातायात फिल्म प्रदर्शन,सेम्यूलेटर प्रशिक्षण आदि प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।











No comments:

Post a Comment