Sunday, August 16, 2020

तीन शातिर वाहन चोर, पुलिस थाना किशनगंज की गिरफ्त में*



*•  आरोपियों के कब्जे से चोरी की 13 मोटर सायकल बरामद।*

*• मुस्दैती से वाहन चैकिंग करते हुए पुलिस को मिली सफलता।* 

*इंदौर- दिनांक 16 अगस्त 2020-* पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर जोन इन्दौर श्री विवेक शर्मा व उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण करने हेतु सघन चैकिंग कर वैज्ञानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में  पुलिस अधीक्षक  पश्चिम इन्दौर श्री महेशचन्द जैन व  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  महू श्री अमित तोलानी ( आई पी एस ) तथा  एस डी ओ पी  महू श्री विनोद शर्मा  द्वारा समुचित प्रभावी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश प्राप्त हुए ।
वाहन चोरी को रोकने व चोरी करने वाले बदमाशो को पकडने हेतु थाना किशनगंज क्षेत्र में विभिन्न स्थानो पर वाहन चैकिंग प्रतिदिन लगाई जा रही है इसी दौरान दिनांक 15.08.20 को वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस थाना किशनगंज को वाहन चोर पकडने में सफलता मिली ।

थाना क्षेत्र के विशाल चौराह के पास राऊ पीथमपुर रोड , टी ही पुलिया फोर लेन रोड तथा करोंदिया चौपाटी चौराहा पर चैकिंग के दौरान आरोपी हिम्मत पिता गरमीया अजनारे जाति भील उम्र 19 साल निवासी अजनारिया फाल्या ग्राम झाय जिला धार , अमृत पिता राम सिंह भीलाला उम्र 19 निवासी ग्रम कुडझेता थाना बाग जिला धार तथा महेश पिता रूखडिया उम्र 25 साल निवासी ग्राम सिरोंज थाना गंधवानी जिला धार को गिरफ्तार किया गया ।
 इसी दौरान आरोपियान मोनेश उर्फ मुनेश उर्फ मनीष पिता दुलजी भील निवासी झाय जिला धार व राजू पिता लाल सिंह भीलाला निवासी कुडझेता थाना बाग जिला धार के मोटर सायकल छोडकर जंगल व झाडियो का लाभ उठा कर भाग गये ।
आरोपी आरोपी हिम्मत अजनारे के कब्जे से मोटर सायकल रायल इंफिल्ड  MP 09 VX 7440 व टर सायकल  होण्डा साईन  MP 09 VG 1118  व बजाज डिस्कवर MP 09 MF 2267 , टी व्ही एस जुपीटर MP 09 SX 5783 , होण्डा स्टेनर MP 09 QG 1447 व होण्डा साईन लाल काले रंग की बिना नम्बर की इंजन नम्बर JC65E-T-0407065 चैचिस न. ME4JC652FGT132521 जप्त की गई  पुछताछ में बताया की उसके द्वारा मोनेश उर्फ मुनेश उर्फ मनीष के साथ मिलकर  उक्त मोटर सायकलो को देवास नाका इन्दौर से चुराई जाना बताया है ।

आरोपी अमृत पिता राम सिंह भीलाला के कब्जे से मोटर सायकल अपाचे MP 09 QV 0344 व मोटर सायकल बजाज पल्सर  MP 09 VE 1899 की जप्त की गई तथा आरोपी अमृत से पुछताछ में बताया की उसके द्वारा राजू पिता राम सिंह भीलाला के साथ मिलकर उक्त मोटर सायकल को चुराया था तथा 04 और मोटर सायकल चुराना  बताया जो की थाना क्षेत्र के ही सागर होटल के पीछे तालाब के पास जंगल में छिपाकर रखना बताया । जिसके उपरांत आरोपी के कब्जे से मोटर सायकल पल्सर 150 सीसी MP 09 VH 2894  , मोटर सायकल सिस्कवर 122 सीसी MP 43 DT 4577 , मोटर सायकल बजाज पल्सर 135 सीसी MP 20 MM 7459 , मोटर सायकल बजाज प्लेटिना बिना नम्बर इंजिन नं.  DZZROG95395 चैचिस न. MD2A18AZ4DRG4S794 को जप्त किया गया
इसी प्रकार आरोपी तथा महेश पिता रूखडिया उम्र 25 साल निवासी ग्राम सिरोंज थाना गंधवानी जिला धार के कब्जे से मोटर सायकल बजाज पल्सर MP 09 VQ 6153 को जप्त किया गया । 
उक्त कार्यवाही में आरोपियो से थाना किशनगंज के अपराध क्रमांक 491/20 धारा 379 भादवि में चोरी गई मोटर सायकल MP 09 QV 0344 को जप्त करने में सफलता मिली साथ ही दीगर थाना क्षेत्र से चुराई गई 12 मोटर सायकल जप्त की गई। इस प्रकार वाहन चोरो से कुल 13 मोटर सायकल किमती 6,75,000/- रूपये की जप्त करने में सफलता मिली है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी किशनगंज निरी. शशिकांत चौरसिया, उनि. अनिल चाकर , प्र.आर. 2044 प्रेमचन्द्र , प्र.आर. 513 मोहन , प्र.आर. 2332 मुन्नालाल , आर. 594 सुभाष , आर 431 रणजीत , व आर. 1888 रामेश्वर का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment