दिनांक 15/08/2020 को एक 14 वर्षीय नाबालिग बालिका के घर से बिना बताये कही चले जाने की सूचना पर भंवरकुंआ थाने पर अपराध क्रमाक 471/ 2020 धारा 363. भा.द.वि. का पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया ।
पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र तथा पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) के द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए उक्त बालिका की दस्तयाबी हेतु अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन 1 श्री राजेश व्यास तथा नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर श्री दीशेष अग्रवाल को समुचित निर्देश दिये गये ।
जिस पर थाना प्रभारी इन्द्रेश त्रिपाठी के नेतृत्व में उपनिरी नेहा ओरा जैन व आर. 1707 कमल की टीम बनाकर अपहृत बालिका की पतारसी करते पता चला कि उक्त नाबालिग एक अज्ञात आटो रिक्शा मे बैठकर खण्डवा नाके की तरफ गयी है । घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आटोरिक्शा के बारे मे जानकारी प्राप्त कर आटो चालक को तलाश कर चालक महेश से पूछताछ की जिसने बताया कि उसने खण्डवानाका पर लड़की को छोड दिया था । खण्डवा नाका पर कई दुकानदारो से उसकी फोटो दिखाकर जानकारी प्राप्त की गयी जिससे यह पता चला कि यह लडकी गणेश नगर की तरफ जाते हुए देखा गया है,उसके बाद अपह्रता की तलाश गणेश नगर, राहुल गांधी नगर, जीत नगर, सोनिया गांधी नगर एवं एकता नगर मे अपह्रता की फोटो दिखाकर पतारसी करते उक्त अपह्रता के हुलिये की लडकी को एकता नगर मे देखा जाना मालुम हुआ तब एकता नगर पतारसी करते एकता नगर मे ही उसकी सहेली के घर मिली । अपह्रता ने बताया कि मै अपनी माँ से नाराज होकर झगडा कर अपनी स्कूल की सहेली के घर आ गयी थी जिसको मेरे घर वाले नही पहचानते है । अपह्रता को थाने पर उसके परिजनो को सूचना देकर माँ को सुपुर्द किया गया।
थाना प्रभारी भावरकुआँ निरीक्षक श्री इंद्रेश त्रिपाठी व उनकी टीम के उनि नेहा ओरा तथा आर. 1707 कमल द्धारा व्यावसायिक दक्षता का परिचय देते हुए चंद घंटो में नाबालिग को सकुशल दस्तयाब कर उसके परिजनो को सुपुर्द कर गंभीर घटना की संभावना को रोका गया इस सराहनीय कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) श्री महेश चंद जैन द्वारा टीम को पुरस्कृत किया जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment