Sunday, August 16, 2020

आगामी त्योहारों को मद्देनजर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना चंदन नगर पर ली शांति समिति सदस्यों की मीटिंग ।**


          आज दि 16.08.2020 को थाना चन्दननगर परिसर में आगामी त्योहारों मोहर्रम,ताजिया, गणेश उत्सव, दुर्गा नवमी, ढोल ग्यारस आदि को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर द्वारा ली गयी। मीटिंग में वरिष्ठ अधिकारी सहित हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के गणमान्य नागरिक, पार्षद, पूर्व पार्षद, गणेश स्थापना आयोजक, मोहर्रम ताजिया आयोजक, मुफ़्ती साबिर अली, रफीक खान सहित लगभग 50 लोग उपस्थित रहे । मीटिंग में कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए निर्णय लिया गया कि किसी भी त्यौहार पर किसी भी तरह का कोई भी धार्मिक आयोजन सार्वजनिक अथवा सामूहिक रूप से नही होगा न ही सार्वजनिक स्थलों पर गणेश स्थापना व दुर्गा प्रतिमा स्थापना होगी व न ही ताजिये रखे जाएंगे। किसी भी प्रकार का कोई भी जुलूस, प्रभात फेरी, शोभायात्रा, कलशयात्रा, परचम का जुलूस, चौकी धुलने का जुलूस, ताजिये का जुलूस पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे किसी भी प्रकार का कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। धार्मिक स्थलों पर भी 5 से अधिक व्यक्ति पूजा अथवा नमाज के लिए एकत्रित नहीं होंगे ।

No comments:

Post a Comment