Sunday, August 16, 2020

● *लॉकडॉउन के दिन भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ आरोपी को, पुलिस थाना बाणगंगा ने किया गिरफ्तार*



● *आरोपी से लगभग 1,05,000 रुपये कीमत की 21 पेटी अवैध शराब (189 लीटर शराब) जप्त।*

*इंदौरः- दिनांक 16 अगस्त 2020*- इन्दौर शहर में शराब/नशा खोरी की लत पर अंकुश लगाने एवं नशा कर अपराध करने की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा अवैध शराब एवं मादक पदार्थ बेचने वाले बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक  इन्दौर(पूर्व) श्री विजय खत्री,  अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व झोन-3 श्री शशिकांत कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के द्वारा समुचित कार्य हेतु क्षेत्र के थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।

क्षेत्र में  अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक राजेन्द्र सोनी द्वारा अलग-अलग पुलिस टीम का का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया था ।
              इसी अनुक्रम में दिनांक 16.08.2020 को थाना बाणगंगा की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए भागीरथपुरा में *आरोपी नीरज यादव पिता रामचंद्र यादव उम्र 23 साल निवासी 206, भट्टा रफैली रोड भागीरथपुरा इन्दौर* को गिरफ्तार कर आरोपी से *21 पेटी देशी मदिरा मसाला(लाल) शराब कुल 1050 क्वार्टर में कुल मात्रा 189 लीटर शराब कीमती 1,05,000 रुपये* जप्त किया । आरोपी नीरज यादव के विरुद्ध थाना बाणगंगा में धारा 34(2) म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया गया है। आरोपी जप्त शराब के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक राजेन्द्र सोनी के निर्देशन में सहा. उप निरीक्षक महेश चौहान, प्र.आर. चंद्रशेखर पटेल, आर. दिनेश जाटव, आर. दिपेश रावत, आर. नरेश सोनी, आर. गिरिश शर्मा  की उल्लेखनीय भूमिका रही ।


No comments:

Post a Comment