Saturday, September 11, 2010

अवैध शराब सहित सात गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ११ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १० सितम्बर २०१० के २०.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पवनपुरी मुकेश टी स्टाल के पास  इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले गणेश पिता बाबू राव (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५५० कीमत की १५ क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई। पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १० सितम्बर २०१० के १६.३० बजे महेश यादव नगर गली नं. २ चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये १८७/१ कुशवाह नगर जाम बगीचा इंदौर निवासी अतुल पिता राजेन्द्र यादव को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई। पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक १० सितम्बर २०१० के २२.०० बजे १७, लुनियापुरा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाली राजकुमारी पति रामा सोनकर (४५) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक १० सितम्बर २०१० के २०.३५ बजे माली मुहल्ला सांई मंदिर के पास लावरियाभैरू इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही का निवासी अनिल पिता मेहरसिंह (२०) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई। पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक १० सितम्बर २०१० के १०.१५ बजे शिवपार्वती नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये हिम्मत नगर निवासी कल्लू पिता मुन्नालाल भील (२५) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० हजार रूपये कीमत की ३३६ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। इसी प्रकार पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १० सितम्बर २०१० को १३.४५ बजे सुदामा नगर मेनरोड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये ८ सी स्कीम नं. ७१ इंदौर निवसी चंद्रकांत पिता राम बाबू दीक्षित (२४) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५२५ रूपये कीमत की २१ क्वाटर देशी कच्ची शराब  बरामद की गई। इसी प्रकार थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक १० सितम्बर २०१० को  १७.३० बजे चंदन नगर पावर हाऊस के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये ४००/२ नंदन नगर इंदौर निवासी भीम पिता बाबूलाल कुर्रे (४४) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी कच्ची शराब  बरामद की गई। इसी प्रकार १० सितंबर २०१० को २०.०० बजे रामानंद नगर गुप्ता चौक के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये लाबरियाभेरू इंदौर निवासी दीपू पिता शंकर राव मराठा (२५) तथा राधानगर इंदौर निवासी विजय काला को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १० हजार ८० रूपये की ७ पेटी प्रत्येक में ४८-४८ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई। इसी प्रकार पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक १० सितम्बर २०१० को ११.०० बजे ग्राम अरण्या इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही का निवासी मेहरबान सिंह पिता रूप सिंह (३८) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब  बरामद की गई। इसी प्रकार पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक १० सितम्बर २०१० को १९.०० बजे मालवीय नगर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के निवासी किशोर पिता राधेश्याम सिसोदिया (३५) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४०० रूपये कीमत की ४ बोतल कच्ची शराब  बरामद की गई।तथा इसी प्रकार दिनांक १० सितम्बर २०१० को २०.०० बजे इंडियन ऑयल पंप के पास से अवैध रूप से शराब बेचते हुए राजपूत ढाबा उमरिया निवासी सुनील पिता रतनलाल भील (१९) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रू कीमत की १८ क्वाटर कच्ची शराब बरामद की गई। इसी प्रकार पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक १० सितम्बर २०१० को १५.०० बजे तेलीखेड़ा महू से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के निवासी पप्पू पिता वेधनारायण (३०) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५० रूपये कीमत की ५ लिटर कच्ची शराब  बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment